Love and Relationship Tips: गर्लफ्रेंड से करना चाहते हैं शादी तो ऐसे मनाएं उनके मम्मी पापा को

Love and Relationship Tips: प्यार को शादी तक पहुंचाने में भी कई दिक्कतें आती हैं. खासतौर पर तब जब मां-बाप तैयार नहीं होते. लेकिन ये ऐसी सिचुएशन है, जिसका सामना आपको समझदारी से करना चाहिए. आइए जानें कि अगर आप लव मैरेज करना चाहते हैं तो अपने गर्लफ्रेंड के माता पिता को कैसे मनाएं

By Shaurya Punj | December 15, 2022 5:43 PM

Love and Relationship Tips:  अपनी पसंद से शादी करना आज भी किसी टफ टास्क से कम नहीं होता क्योंकि कोई भी माता-पिता ये नहीं चाहते कि उनका बच्चा शादी जैसे मामले में उनकी पसंद की बजाय अपनी पसंद चुने. इसलिए अपने पैरेंटस को अपने पार्टनर से मिलवाने से पहले और शादी की बात करने से पहले कुछ जरूरी का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. प्यार को शादी तक पहुंचाने में भी कई दिक्कतें आती हैं. खासतौर पर तब जब मां-बाप तैयार नहीं होते. लेकिन ये ऐसी सिचुएशन है, जिसका सामना आपको समझदारी से करना चाहिए.

सही वक्त पर जाहिर करें अपनी दिल की बात

जिस तरह से जरूरी है कि प्रेमी या प्रेमिका से सही वक्त पर अपने दिल की बात की जाए उसी तरह जरूरी है कि आप सही वक्त देखकर अपने माता-पिता से अपने दिल की बात कहें. ऐसा करने से आपको अपने माता-पिता को अपनी प्रेमिका या प्रेमी के करीब लाने का मौका मिलेगा क्योंकि जब आपके माता-पिता आपके प्यार के बारे में पहले से जानते होंगे तो उन्हें उसे अपनाने में ज्यादा परेशानी नहीं आएगी.

खुशी के मौके पर एक-दूसरे से मिलवाएं

अपनी पसंद के लड़के या लड़की को अपने माता-पिता के करीब लाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप खुशी के मौके पर एक-दूसरे को मिलवाएं. ऐसा करने से उनके बीच दो-चार बातें होंगी और उनके बीच मेल-जोल बढ़ेगा और वे अच्छी तरह से एक-दूसरे की मानसिकता को समझ पाएंगे.

धैर्य बनाए  रखें

जरूरी नहीं कि जो आप सोच रहे हैं, वो आपके मन मुताबिक हो. कई बार ऐसा होता है कि लड़की के मां-बाप ये बर्दाश्त नहीं कर पाते कि उनकी पसंद के बिना इतना बड़ा फैसला लिया गया. इसलिए जरूरी है कि धैर्य बनाए रखना. शांत मन से यह सोचे कि आगे क्या करना है और गर्लफ्रेंड के घरवालों को कैसे अपनी बात समझानी है. इसके लिए कई तरीके हो सकते हैं.

किसी को अपना राजदार बनाएं

आपने अपना मन गर्लफ्रेंड के माता-पिता को बताया और उन्होंने मना कर दिया तो निराश न हो. अभी भी आपके पास चांस है. आप अपनी मंजिल तक पहुंचना चाहते हैं तो अपनी महबूबा के परिवार वालों में से किसी को अपना राजदार बनाइए.

रिश्तों के लिए वक्त दें

हम सभी जानते हैं कि कोई भी रिश्ता एक दिन में नहीं बनता है उसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ती है. सबसे जरूरी काम है कि अपने अभिभावकों के सामने अपने पार्टनर की अच्छी इमेज बनाएं ताकि देखते ही आपके माता-पिता उसे पसंद कर लें. हालांकि माता-पिता अपने हिसाब से ही अंदाजा लगा लेते हैं कि आपके पार्टनर में क्या खूबियां हैं इसलिए अपने पर विश्वास रखें और समय रहते परिचय करा दें.

Next Article

Exit mobile version