प्यार मांगता है परवाह, पार्टनर को कुछ ऐसे कराएं स्पेशल होने का एहसास
प्यार ऐसा शब्द है जिसे जताने के लिए शब्दों की जरूरत नहीं होती. हां आंखों से हाव-भाव से यहां तक कि आपकी केयर से भी ये बयां हो जाता है कि आप किससे कितना प्यार करते हैं. लेकिन कुछ लोग अपने प्यार को जता नहीं पाते. चाहे अपनी जांन क्यूं ना छिड़कते हों. उन्हें याद रखना चाहिए कि प्यार भी परवाह मांगता है.
Love And Relationship Tips : आप अपने पार्टनर को बहुत प्यार करते हैं लेकिन किसी भी कारणवश उसे जता नहीं पाते तो आपको थोड़ा समझने की जरूरत है.
प्यार को सरप्राइज तरीके से जताना आपके रिश्ते में नया रोमांस ला सकता है इसके लिए अलमारी हो या फिर मिरर या किचन एरिया, वहां अपनी जज्बातों से भरे लव लेटर को छिपा दीजिए.
छुट्टी वाले दिन अचानक उनकी नींद टूटने से पहले आप पार्टनर की पसंद का कुछ ब्रेकफास्ट तैयार कर सकते हैं. यकीन मानिए यह नाश्ता पेट में नहीं दिल के रास्ते उतरेगा.
आप अचानक बिना बताए कोई बढ़िया सी मूवी की प्लानिंग बना सकते हैं या फिर पार्क हो या फिर बाहर का डिनर. ये आत्मीय पलों को और भी बढ़ाते हैं.
वक्त डिजिटल दुनिया का है. ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपसे दूर है लेकिन आप उससे बहुत प्यार करते है और मिस कर रहे तो उसके करीब होने का एहसास दिलाने के लिए मोबाइल गैलरी के स्टेटस में उनकी प्यारी तस्वीरों को सजा सकते हैं.
पार्टनर को खाने में क्या पसंद है वो आपसे भला कौन जानेगा. ऐसे में घर भी आप फेवरेट डिश बना सकते हैं या फिर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.
स्पेशल डे को कभी ना भूलें, जैसे कि बर्थडे, एनिवर्सिरी वगैरह, प्यार से प्यार को स्पेशल तारीख पर विश करना आपके रिश्ते को मजबूती देने के साथ ओर भी करीब लाता है
पार्टनर की पसंद या फिर जरूरतों के आधार पर सरप्राइज गिफ्ट खरीदकर दें.
पार्टनर को कितना प्रेम करते हैं, उसके जताने के लिए कभी – कभी उन्हें बेवजह गले लगाना, हाथ पकड़कर चलना या थामे रहना और प्यार भरी मुस्कान के साथ उन्हें भी मुस्कुराने देना चाहिए.
जब भी मौका मिले अपने पार्टनर की तारीफें जरूर करें, इससे रिश्तों में मधुरता आती है. बच्चों के सामने या परिवार के सामने ऐसा करने से यह पता चलता है कि आपका पार्टनर आपकी लाइफ में क्या मायने रखता है.
Also Read: Numerology : मिलते ही दिल जीत लेते हैं ऐसे लोग पसंद नहीं दखलअंदाजी, चेक करें कौन हैं वे