Vastu For Bedroom : बेडरूम वो जगह है जहां का वास्तु शास्त्र आपकी लाइफ को ही नहीं लव लाइफ को भी प्रभावित करता है. कुछ वास्तु टिप्स हैं जिसे आजमाने से आपके जीवन में हर दिन रोमांस बढ़ता जाएगा.
वास्तु शास़्त्र के अनुसार बेडरूम में हमेशा सम संख्या में ताजे फूलों को रखना चाहिए. बनावटी फूलों को रखने बचें इससे प्रगति रूकती है और पति-पत्नी में मतभेद बढ़ता है.
कई लोगों को बेडरूम में टीवी रखने की आदत होती है. ऐसा करने से बचें . बेड के सामने शीशा ऐसे ना रखें जिससे बेड की तस्वीर आईने में दिखे. ऐसा करने से घरेलू कलह और झगड़े बढ़ जाते हैं
बेडरूम की दीवारों को कभी भी काले या उससे मिलते गहरे रंगों से ना रंगे. कमरे की दीवारों को हल्के मिट्टी के कलर से रंगे जिससे पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है.
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण दिशा में खिड़कियों को ना बनाएं इससे निगेटिव एनर्जी का संचार होता है.
बहुत लोगों को बेड पर ही खाने की आदत होती है जिससे कि घर में लड़ाई – झगड़े बढ़ते हैं और नकरात्मक ऊर्जा का संचार होता है जबकि अगर किचेन में ही खाना खाते हैं तो राहु शांत रहता है.
बेडरूम में कभी भी बंद घड़ी को ना रखें इससे आपका भाग्योदय भी रूक जाता है और आपके रिश्तों में कटुता आती है
भागदौड़ में टाइम की किल्लत से कई लोग अपने बेडरूम में बिस्तर के नीचे ही जूते चप्पल रख देते हैं ऐसा करने से बचें इससे उस बिस्तर पर सोने वालों का दुर्भाग्य बढ़ता है.
सोते समय कभी भी पैर दरवाजे की ओर नहीं होने चाहिए अगर आप चाहते हैं कि आपके लव पार्टनर के साथ आपका प्यार हर दिन बढ़े तो इन उपायों को जरूर आजमाएं
Also Read: बाथरूम में रखी खाली बाल्टी कर देगी बर्बाद, बचने के लिए जानिए वास्तु उपाय