बनेगी बिगड़ी किस्मत और पाप होगा नष्ट, मकर संक्रांति पर करें ये अचूक उपाय

Makar Sankranti 2024 : मकर संक्रांति के दिन से सूर्य दक्षिणायण से उत्तरायण होते हैं. हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार इस दिन पुण्यकाल में स्नान करने से पाप नष्ट होते हैं और सूर्य देव की कृपा भी प्राप्त होती है. इस दिन अगर कुछ उपाय करें तो आपकी बिगड़ी हुई किस्मत संवर सकती है.

By Meenakshi Rai | January 14, 2024 6:22 PM
undefined
बनेगी बिगड़ी किस्मत और पाप होगा नष्ट, मकर संक्रांति पर करें ये अचूक उपाय 2

सूर्यदेव के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही उदया तिथि पर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है.ऐसा माना जाता है कि मकर संक्रांति पर दिया गया दान आपकी किस्मत को बदल सकता है. मकर संक्रांति के दिन दी गई चीजें पुण्य लाभ देती है और सोये हुए भाग्य को जगाने की ताकत रखती है.

सोये हुए भाग्य को जगाने की ताकत

सूर्यदेव की पूजा करने का खास महत्व

मकर संक्रांति पर सूर्यदेव की पूजा करने का खास महत्व है. इस दिन तिल, गुड़ और खिचड़ी खाने शुभ फल मिलता है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार खिचड़ी का संबंध नवग्रहों से माना गया है.इसे जरूर खाना चाहिए. मकर संक्रांति के दिन जप, दान के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. धर्म शास्त्रों के अनुसार इस दिन के दान का पुण्य सौ गुना होकर प्राप्त होता है.

गुड़ और कच्चे चावल

अगर आप मकर संक्रांति पर गुड़ और कच्चे चावल बहते हुए जल में प्रवाहित करते हैं तो यह शुभ फल देता है. अगर सूर्यदेव को प्रसन्न करना हो तो पके हुए चावल में गुड़ और दूध मिलाकर खाना चाहिए. इससे सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं.

सूर्य को तांबे के लोटे से अर्घ्य दें

मकर संक्रांति के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद उगते हुए सूर्य को तांबे के लोटे से अर्घ्य दें. पानी में कुमकुम और लाल रंग के फूल भी मिलाएं . अर्घ्य देते समय ऊं घृणि सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से हर मनोकामना पूरी होती है

जीवन की हर परेशानी दूर हो जाएगी

मकर संक्रांति की सुबह जल्दी उठकर स्नान कामों से निपट कर सूर्य को अर्घ्य दें. अब पूर्व दिशा की ओर मुख करके कुश के आसन पर बैठकर रुद्राक्ष की माला से ऊं आदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि तन्नो सूर्य प्रचोदयात का जाप करें. कम से कम 5 माला जाप अवश्य करें. इस प्रकार मंत्र जाप करने से जीवन की हर परेशानी दूर हो जाएगी.

कार्य में बाधा मिटाने के उपाय

अगर हर कार्य में बाधा आती है और अगर आप चाहते हैं कि भाग्य आपका साथ दे ता कंबल, गर्म वस्त्र, घी, दाल-चावल की कच्ची खिचड़ी का दान करें. गरीबों को भोजन करवाने से आपकी कामनाएं पूरी होंगी

कुंडली में स्थित सूर्य दोष उपाय

कुंडली में स्थित सूर्य दोष को दूर करने के लिए मकर संक्रांति पर तांबे का सिक्का या तांबे का चौकोर टुकड़ा बहते जल में प्रवाहित करें. ज्योतिष के मुताबिक तांबा सूर्य की धातु है. इसके तांबे के सिक्के के साथ-साथ लाल कपड़े में गेहूं और गुड़ बांधकर दान देने से भी व्यक्ति की हर इच्छा पूरी हो सकती है.

गरीबों को तिल और गुड़ के लड्डू दान

मकर संक्रांति के दिन काले तिल और गुड़ के लड्डू जिसे तिलवा भी कहा जाता है. इसे बनाकर गरीबों को दान करना चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है. काले तिल को अपनी मुट्ठी में लेकर अपने ऊपर से घुमाकर घर के उत्तर दिशा में फेंक देना चाहिए, इससे धन हानि नहीं होगी

शनिदेव के सामने दीया जलाएं

मकर संक्रांति के दिन सरसों के तेल में तिल मिलाकर उसे लोहे की कटोरी में भरकर शनिदेव के सामने दीया जलाएं, इससे आपके जीवन की हर मुश्किल दूर होगी. रोग दोष से मुक्ति पाने के लिए साफ कलश में काला तिल डालकर ऊं नमः शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए.

Also Read: Makar Sankranti 2024 Date Live: आज नहीं कल है मकर संक्रांति का पर्व, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त और महत्व
Exit mobile version