lucky Boy: पैर की उंगलिया अंगूठे के बराबर है तो मिलता है स्त्री सुख, जानें कैसे है आपका भाग्य

lucky Boy: अंगूठे और उंगलियों की लंबाई भी तय करती है कि आपको जीवन में सुख मिलेगा या नहीं. सामुद्रिक शास्त्र कहता है कि पैर का अंगूठा उसके पास वाली उंगली के बराबर होना चाहिए. इसके अलावा पैर की आखिरी उंगली का उसके पास वाली उंगली से बड़ा होना भी बहुत अच्छा माना जाता है.

By Bimla Kumari | October 23, 2024 11:40 AM

lucky Boy: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार पैर के अंगूठे और उंगलियों को देखकर यह पता चलता है कि आपके जीवन में स्त्रियों से धन और सुख है या नहीं. अंगूठे और उंगलियों की लंबाई भी तय करती है कि आपको जीवन में सुख मिलेगा या नहीं. सामुद्रिक शास्त्र कहता है कि पैर का अंगूठा उसके पास वाली उंगली के बराबर होना चाहिए. इसके अलावा पैर की आखिरी उंगली का उसके पास वाली उंगली से बड़ा होना भी बहुत अच्छा माना जाता है.

जानिए अंगूठे और बाकी उंगलियों से क्या पता चलता है

  • अगर पैर का अंगूठा और उसके पास वाली उंगली, दोनों आपस में मिलती हैं तो ऐसे लोगों को भाग्य कम मिलता है. अगर ऐसे लोगों का अंगूठा छोटा और उसके पास वाली उंगली बड़ी हो तो पहले लड़के या लड़की का सुख कम मिलता है. ऐसे लोगों का बहुत सारा पैसा संतान पर खर्च होता है.
  • अगर पैर का अंगूठा और उसके पास वाली उंगली बराबर हो तो ऐसा व्यक्ति संपन्न और धनवान होता है. ऐसे लोगों को स्त्रियों से सुख मिलता है. ऐसे लोग अपने बच्चों और परिवार से खुश रहते हैं.
Lucky boy: पैर की उंगलिया अंगूठे के बराबर है तो मिलता है स्त्री सुख, जानें कैसे है आपका भाग्य 3

also read: नाक की नोक पर तिल वाले होते हैं बुद्धिमान, लेकिन बर्दाश्त नहीं करते ऐसी…

  • अगर अंगूठा बड़ा हो और उसके पास वाली उंगली छोटी हो तो ऐसे लोगों को दूसरों का गुलाम कहा जा सकता है. ऐसे लोग दूसरों की बात मानते हैं.
  • अगर अंगूठे के पास वाली उंगली मध्यमा उंगली से छोटी हो तो ऐसे लोगों की पत्नी गरीब परिवार से होती है और ऐसे लोगों को उससे कम सुख मिलता है.
  • अगर अंगूठे के पास वाली उंगली बड़ी हो तो ऐसे लोगों को स्त्रियों से अधिक सुख मिलता है. ऐसे लोगों की पत्नी बचत करने वाली और कमाने वाली होती है.
  • अगर छोटी उंगली के पास वाली उंगली मध्यमा उंगली से छोटी हो तो ऐसे लोगों को स्त्रियों से कम सुख मिलता है.
  • अगर पैर की छोटी उंगली उसके पास वाली उंगली से बड़ी हो तो ऐसे लोग भाग्यशाली होते हैं. ऐसे लोगों को जीवन में कई मामलों में किस्मत का साथ मिलता है.

also read: Baby Names: दीपावली पर गणेश जी से जुड़े यूनिक और शुभ…

  • अगर पैर की आखिरी दो उंगलियां बराबर हों तो ऐसे लोगों को संतान से अच्छा सुख मिलता है. लेकिन ऐसे लोगों की उम्र भी कम होती है.
  • अगर पैर का अंगूठा और सभी उंगलियां बराबर हों तो ऐसे लोग सामान्य जीवन नहीं जी पाते. ऐसे लोग या तो बहुत प्रसिद्ध या बड़े लोग होते हैं या फिर वे अपने जीवन में कुछ भी नहीं कर पाते और बहुत गरीब हो जाते हैं.

Trending Video

Next Article

Exit mobile version