Baby Names: M अक्षर से ढूंड रहे हैं बेटे और बेटी के लिए नाम, इस लिस्ट से चुनें खास नाम
Baby Names: अगर आपके बच्चे का नाम जन्म की तारीख और समय के हिसाब से अंग्रेजी के M अक्षर से निकला है, तो इस आर्टिकल में कई खूबसूरत और प्यारे नाम बताए गए हैं.
Baby Names: बदलते परिवेश के साथ बच्चे के नाम भी बदल गए है. हर मां-बाप अपने बच्चे को यूनिक और मॉडर्न नाम देने की चाहत रखता है. नाम रखने के लिए पेरेंट्स ज्यादा जल्दबाजी नहीं करता है. वह काफी सोच विचार कर अपने बच्चे का नाम रखते हैं, क्योंकि माना जाता है कि नाम इंसान के व्यक्तित्व को दर्शाने का काम करते हैं. ऐसे में अगर आपके बच्चे का नाम जन्म की तारीख और समय के हिसाब से अंग्रेजी के M अक्षर से निकला है, तो इस आर्टिकल में इस अक्षर से कई नाम सुझाए गए हैं. अपने मन मुताबिक कोई भी प्यारा नाम आप अपने बेटे और बेटियों के लिए रख सकते हैं. ये नाम न सिर्फ मॉडर्न हैं बल्कि खास अर्थ वाले भी हैं.
यह भी पढ़ें- Baby Names: L अक्षर से बच्चे को दें ये खूबसूरत नाम, देखें लिस्ट
यह भी पढ़ें- Baby Names: आपके बच्चे पर जंचेगे K अक्षर के ये बेहतरीन नाम, देखें लिस्ट
M अक्षर से लड़कों के नाम
- माक्षार्थ– इस नाम का अर्थ मां के दिल का एक खास हिस्सा होता है.
- मृगांक– चंद्र देव से जुड़ा एक बहुत ही प्यारा नाम.
- मानस– इस नाम का अर्थ प्रभावशाली होता है.
- मृदंग– संगीत का यह एक उपकरण होता है.
- मानेश– इस नाम का अर्थ मन का प्रभु होता है.
बच्चों के यूनिक और मॉडर्न नेम की तलाश कर रहें तो क्लिक करें
M अक्षर से लड़कियों के नाम
- मानविका– इस नाम का अर्थ एक युवा लड़की होता है.
- मिहिका– इस नाम का अर्थ भाप और बूंद होता है.
- मुदिता– इस नाम का अर्थ खुश और प्रसन्न होता है.
- मानस्वी– इस नाम का अर्थ कुशल होता है.
- माही– इस नाम का अर्थ अव्वल होता है.
यह भी पढ़ें- Baby Names: बहुत खूबसूरत हैं J अक्षर का ये प्यारा नाम, बच्चे के लिए जरूर चुनें