Loading election data...

Mother’s Day 2024: इस तरह मदर्स डे को बना सकते हैं आप यादगार, लें अपने पापा की भी मदद

मां के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते. मां ही हैं जो हमें संसार में लाती हैं, उंगली पकड़ कर चलना सिखाती हैं, जिंदगी के हर कदम पर ठोस जमीन तैयार करती हैं और एक मंजिल तक पहुंचाने में मदद करती हैं.

By Vivekanand Singh | May 8, 2024 9:20 PM
an image

Mother’s Day 2024: मां के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते. मां ही हैं जो हमें संसार में लाती हैं, उंगली पकड़ कर चलना सिखाती हैं, जिंदगी के हर कदम पर ठोस जमीन तैयार करती हैं और एक मंजिल तक पहुंचाने में मदद करती हैं.

मां को दें एक ब्रेक

आप देखते होंगे कि आपकी मम्मा रोज सुबह जल्दी उठकर आपके लिए नाश्ता, टिफिन बनाती होंगी और आपको स्कूल के लिए तैयार करती होंगी. मदर्स डे का दिन संडे होता है, तो इस मौके पर क्यों न आप अपनी मम्मी को थोड़ा आराम दो. पापा के साथ मिल कर अपनी मां के काम निबटाएं. सुबह-सुबह जादू की झप्पी डाल कर जब उन्हें मदर्स डे विश करेंगे, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा.

खुद से बना कर दें गिफ्ट

अपने प्यार का इजहार करने के लिए गिफ्ट से अच्छा विकल्प क्या हो सकता है. इस मदर्स डे पर आप भी पीछे क्यों रहो. अपनी छिपी प्रतिभा को उजागर करें और मम्मी के लिए अच्छा-सा कार्ड या फिर पेंटिंग बना कर दें. आप घर की किसी पुरानी चीज को डेकोरेट कर भी उन्हें गिफ्ट कर सकते हो. आपका ऐसा करना उन्हें जरूर पसंद आयेगा.

शाम को हो जाये आउटिंग

क्यों न आप इस दिन को पूरा मस्ती भरा बना दो. अगर आपकी मम्मा को बाहर जाना पसंद हो, तो पापा से बोलकर आप आउटिंग का प्लान बना सकते हो. इस काम में अपने भाई-बहन के साथ मिल कर पिकनिक पर भी जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं. गर्मियों के लिहाज से चाहें तो वाटर पार्क भी जा सकते हैं.

मां की पसंद वाली डिनर

पापा की मदद से आप मां की पसंद की रात के डिनर का मेन्यू तय कर सकते हो. इसमें आप अपने पेरेंट्स के कॉमन फ्रेंड्स को शामिल कर सकते हो. यह आयोजन किसी के भी घर आयोजित की जा सकती है. इस दौरान आप सभी अंत्याक्षरी, डंब श्राब, पार्सल का पासम-पास, क्विज जैसे गेम्स भी खेल सकते हो.

Also Read: Mother’s Day: कब और क्यों मनाया जाता है मदर्स डे, जानें कुछ अनूठी व कुछ अनजानी बातें

Exit mobile version