Maha Kumbh 2025: संगम से वापस आते समय जरूर लाएं ये 4 चीजें, घर में बनी रहे सुख-शांति

Maha Kumbh 2025: अगर आप भी महाकुंभ में शामिल होने जा रहे हैं, तो वापस लौटते समय त्रिवेणी घाट से कुछ चीजें जरूर लेकर आएं. धार्मिक मान्यता है कि इन चीजों को लाने से घर में बने वास्तु दोष और ग्रह दोष दूर हो जाते हैं.

By Shashank Baranwal | January 25, 2025 7:30 PM

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज की पावन धरा पर इस समय दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन चल रहा है. रोजाना लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ का समापन फरवरी महीने के 26 तारीख को होगा. 50 दिनों से ज्यादा चलने वाले इस आध्यात्मिक आयोजन में करीब 45 करोड़ श्रद्धालु आने की संभावना की जा रही है. ऐसे में अगर आप भी महाकुंभ में शामिल होने जा रहे हैं, तो वापस लौटते समय त्रिवेणी घाट से कुछ चीजें जरूर लेकर आएं. धार्मिक मान्यता है कि इन चीजों को लाने से घर में बने वास्तु दोष और ग्रह दोष दूर हो जाते हैं. साथ ही घर में सुख-शांति बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें- Mahakumbh अगला महाकुंभ मेला कब और कहां लगेगा? जानें इतिहास

यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में रिकॉर्ड तोड़ भीड़, अब तक 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

त्रिवेणी संगम की पवित्र मिट्टी

महाकुंभ से वापस लौटते समय त्रिवेणी संगम की मिट्टी को घर जरूर लाएं, क्योंकि घाट की मिट्टी बहुत ही पवित्र और शुभ मानी जाती है. इस मिट्टी को तुलसी के पौधे पर या पूजा वाले स्थान पर रख सकते हैं. इसके अलावा, इस मिट्टी को घर के मुख्य द्वार पर भी रख सकते हैं. मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से घर में बनी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है. जिससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

त्रिवेणी संगम का जल

महाकुंभ में डुबकी लगाते समय एक पात्र में त्रिवेणी संगम का जल जरूर भर लें. घर वापस आते समय इस जल को लेकर आएं. त्रिवेणी संगम के जल को रखने से घर में बने ग्रह दोष दूर हो जाते हैं. साथ ही इस जल का उपयोग धार्मिक कार्यों में भी कर सकते हैं.

रुद्राक्ष और तुलसी माला

सनातन परंपरा में रुद्राक्ष और तुलसी माला बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे में महाकुंभ से वापस लौटते समय त्रिवेणी संगम से तुलसी माला और रुद्राक्ष को जरूर घर लाएं. माना जाता है कि दोनों की वजह से घर में नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है. वहीं अगर साधु-संन्यासियों से माला मिल जाए, तो सोने पर सुहागा हो जाएगा, क्योंकि यह बहुत ही शुभ माना जाता है.

इन चीजों को भी जरूर लाएं

महाकुंभ में मंदिरों में चढ़ाए जाने वाले प्रसाद को को बहुत ही दिव्य और पवित्र माना जाता है. लौटते समय प्रसाद को घर जरूर लेकर आएं. इसको लाने से घर पर सुख-शांति बनी रहती है. साथ ही यह जीवन के दुखों से मुक्ति भी दिलाती है. इसके अलावा, घाटों और मंदिरों पर चढ़ाए फूल भी मिल जाए, तो उसे जरूर लेकर आएं.

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Next Article

Exit mobile version