Happy Mahashivratri 2023 Wishes, Images: शिव शंकर मेरे … महाशिवरात्रि शुभकामना संदेश, photo यहां से भेजें

Happy Mahashivratri 2023 Wishes, Images, Quotes, Photos, Maha Shivratri Ki Shubhkamnaye: महाशिवरात्रि 18 फरवरी को मनाया जा रहा है. मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से शिव पूजा करने से सभी सुख-सुविधाएं मिलती हैं. कष्टों का नाश होता है. इस अवसर पर प्रियजनों को यहां से भेजें महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2023 1:52 PM
undefined
Happy mahashivratri 2023 wishes, images: शिव शंकर मेरे... महाशिवरात्रि शुभकामना संदेश, photo यहां से भेजें 11

शिव की ज्योति से नूर मिलता है

सबके दिलों को सुरूर मिलता है

जो भी जाता है भोले के द्वार

कुछ न कुछ जरूर मिलता है

हैप्पी महाशिवरात्रि 2023

Happy mahashivratri 2023 wishes, images: शिव शंकर मेरे... महाशिवरात्रि शुभकामना संदेश, photo यहां से भेजें 12

सारा जहां है जिसकी शरण में

नमन है उस शिव जी के चरण में

बनें उस शिवजी के चरणों की धूल

आओ मिल कर हम चढ़ाएं श्रद्धा के फूल

Happy Mahashivratri 2023

Happy mahashivratri 2023 wishes, images: शिव शंकर मेरे... महाशिवरात्रि शुभकामना संदेश, photo यहां से भेजें 13

मेरे शंभू बाबा मेरे भोलेनाथ

तीनों लो में तू ही तू

धूप दीप पुष्प क्या

मन करे जीवन ही अर्पण कर दूं

ओम नम: शिवाय

Happy Mahashivratri 2023

Happy mahashivratri 2023 wishes, images: शिव शंकर मेरे... महाशिवरात्रि शुभकामना संदेश, photo यहां से भेजें 14

भोल बाबा आएं आपके घर

जीवन को खुशियों से दें भर

न हो जीवन में कोई दुख

घर परिवार में बना रहे सुख

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy mahashivratri 2023 wishes, images: शिव शंकर मेरे... महाशिवरात्रि शुभकामना संदेश, photo यहां से भेजें 15

भगवान शिव आपको

अच्छा स्वस्थ्य, सुख और समृद्धि प्रदान करें

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

Happy mahashivratri 2023 wishes, images: शिव शंकर मेरे... महाशिवरात्रि शुभकामना संदेश, photo यहां से भेजें 16

सारा जहां है जिसकी शरण में

नमन है उस शिव जी के चरण में

बनें उस शिवजी के चरणों की धूल

आओ मिल कर हम चढ़ाएं श्रद्धा के फूल

Happy Mahashivratri 2023

Happy mahashivratri 2023 wishes, images: शिव शंकर मेरे... महाशिवरात्रि शुभकामना संदेश, photo यहां से भेजें 17

मेरे शिव शंकर भोलेनाथ

बाबा अपने सभी भक्तों की

हर मनोकामना पूरी करना और

उन पर अपना आशीर्वाद बनाये रखना

जय शिव शम्भू भोले नाथ

Happy Mahashivratri 2023

Happy mahashivratri 2023 wishes, images: शिव शंकर मेरे... महाशिवरात्रि शुभकामना संदेश, photo यहां से भेजें 18

ना कोई चिंता, ना कोई भय

जब साथ में हो डमरू वाले, त्रिशूल धारी

त्रिनेत्र, नीलकंठ वाले भोले भंडारी

हैप्पी महाशिवरात्रि 2023

Happy mahashivratri 2023 wishes, images: शिव शंकर मेरे... महाशिवरात्रि शुभकामना संदेश, photo यहां से भेजें 19

पी के भांग जमा लो रंग

जिंदगी बीते खुशियों के संग

लेकर नाम शिव भोले का

दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

Happy mahashivratri 2023 wishes, images: शिव शंकर मेरे... महाशिवरात्रि शुभकामना संदेश, photo यहां से भेजें 20

बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है

भक्तों पर दर्श दिखाता हरी का प्यारा नाम है

शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा

शंकर भगवान से उसका संवारा काम है

Happy Mahashivratri 2023

Exit mobile version