Mahakumbh 2025: महाकुंभ में डुबकी लगाने का है प्लान, तो जान लें कोलकाता से प्रयागराज तक चलने वाली ट्रेनों के नाम और किराया

Mahakumbh 2025: अगर गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान करने का प्लान बना रहे हैं तो इस आर्टिकल में ट्रेन से लेकर किराये तक की जानकारी दी गई है.

By Shashank Baranwal | January 4, 2025 5:27 PM
an image

Mahakumbh 2025: 12 साल बाद एक बार फिर से प्रयागराज में महाकुंभ लगने वाला है. इस बार का महाकुंभ भव्य और दिव्य तरीके से आयोजित होने वाला है. महाकुंभ का शुरुआत 13 जनवरी, 2025 से होगा, जो कि 26 फरवरी, 2025 तक चलेगा. इस महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान के लिए आने वाले हैं. ऐसे में अगर आप भी महाकुंभ में डुबकी लगाने का प्लान बना रहे हैं, तो इस आर्टिकल में ट्रेन से प्रयागराज पहुंचने की पूरी जानकारी बताई गई है.

कोलकाता से प्रयागराज जानें के लिए ट्रेनें

राजधानी एक्सप्रेस

  • ट्रेन नंबर- 12301
  • जाने का समय- हावड़ा से शाम 16:50 बजे
  • पहुंचने का समय- प्रयागराज में रात 2 बजकर 43 मिनट
  • यात्रा का समय- करीब 9 घंटे 53 मिनट

किराया

  • 3rd एसी- 2,138 रुपए
  • 2nd एसी- 2,899 रुपए

विभूति एक्सप्रेस

  • ट्रेन नंबर- 12333
  • जाने का समय- हावड़ा से शाम 19 बजकर 55 मिनट
  • पहुंचने का समय- प्रयागराज तक दूसरे दिन दोपहर 12 बजे
  • यात्रा का समय- करीब 16 घंटे 5 मिनट

किराया

  • स्लीपर- 475 रुपए
  • 3rd एसी- 1,255 रुपए
  • 2nd एसी- 1,775 रुपए

पूर्वा एक्सप्रेस

  • ट्रेन नंबर- 12303
  • जाने का समय- हावड़ा से सुबह 8 बजे
  • पहुंचने का समय- प्रयागराज रात 21 बजकर 40 मिनट
  • समय- करीब 13 घंटे 40 मिनट

किराया

  • स्लीपर क्लास- 480 रुपए
  • 3rd एसी- 1,260 रुपए
  • 2nd एसी- 1,785 रुपए

Travel Tips से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये ट्रेनें भी चलती हैं

कोलकाता से प्रयागराज जानें के लिए शिप्रा एक्सप्रेस, हावड़ा जेयू एक्सप्रेस, मुंबई मेल और नेताजी एक्सप्रेस ट्रेनें भी चलती हैं. इसके लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल को चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Travel Tips: भारत में ही नहीं विदेश की भी करें भारतीय रेलवे से सैर, जानें किस देश की कर सकते हैं यात्रा

प्रयागराज जंक्शन से महाकुंभ तक पहुंचने के लिए ऑटो

प्रयागराज जंक्शन से महाकुंभ पहुंचने के लिए आपको ऑटो से चुंगी तक जाना होगा. चुंगी तक पहुंचने के लिए शेयरिंग ऑटो में करीब 20 रुपए लगेंगे. इसके अलावा बस की बात करें तो 20-30 रुपए किराया लगेगा.

Disclaimer– ज्यादा डिटेल्स के लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाना होगा.

Exit mobile version