महाशिवरात्रि का त्यौहार इस बार 11 मार्च को मनाया जा रहा है. महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी. शिव जी के भक्त जमकर मस्ती करते हैं। बॉलीवुड भी इस त्यौहार को मनाने में पीछे नहीं है. बॉलीवुड में ऐसे कई गीत हैं जिसे सुनकर शिव भक्तों पर शिवरात्रि का रंग चढ़ जाता है. इन गीतों को सुनकर आप शिव की भक्ति में लीन हो जाएंगे और मस्ती में झूम उठेंगे. आज हम आपके लिए ला रहे हैं वैसे बॉलीवुड गीत, जो भोले शंकर की भक्तों को काफी पसंद आएगा
1) जय जय शिव शंकर (फिल्म-वॉर) – 2019 की सुपरहिट फिल्म वॉर का डांस नंबर जय जय शिव शंकर शिव भक्तों के लिए एक मजेदार गीत है. ऋतिक रौशन और टाइगर श्राफ के डांस मूव्स भक्तों को थिरकने पर मजबूर कर देता है. इस गीत में आवाज दी है विशाल ददलानी और बेनी दयाल ने. वहीं म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी विशाल और शेखर ने इसे कम्पोज किया है. इस शिवरात्री आप इस गीत का पूरा मजा ले सकते हैं.
2) बम भोले (लक्ष्मी) – पिछले साल रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी के गीत बम भोले लोगों को काफी पसंद आया था. किन्नर बने अक्षय कुमार ने इस गीत पर धमाकेदार डांस किया था. भगवान शिव को समर्पित इस गाने में अक्षय की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे. पूरे गाने में अक्षय कुमार लक्ष्मी के गेटअप में तेज़ गति से भक्ति-नृत्य करते नज़र आते हैं.
3) नमो नमो शंकरा (फिल्म-केदारनाथ) – एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ का गीत नमो नमो शंकरा शिवभक्तों के लिए एक भेंट के समान है. इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है. वहीं, गाने को आवाज़ दी है अमित त्रिवेदी ने.
4) बम लहरी ( कैलाश खेर)- कैलाश खेर की आवाज में बम लहरी गाने की भी शिवभक्तों के बीच धूम मची होती है. उत्तर भारत में होनी वाली कांवर यात्रा (बोल बम) में भी इसे खूब बजाया जाता है। इस गाने को आप महाशिवरात्रि के दिन बजा सकते हैं.
5) हर हर महादेव (फिल्म- शिवाय)- फिल्म शिवाय का गीत हर हर महादेव शिव भक्तों को भक्ति में लीन करता है. 2016 में रिलीज इस फिल्म में अजय देवगन नजर आए थे. गाने में बादशाह का रैप भी है। इसे मोहित चौहान,सुखविंदर सिंह, बादशाह, मेघा और अनुग्रह ने मिलकर गाया है.
6) जय जय शिव शंकर ( आपकी कसम)- राजेश खन्ना और मुमताज की फिल्म जय जय शिव शंकर आज भी फैंस की पसंद बना हुआ है. इस गाने को लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने मिलकर गाया है। गाने को आंनद बख्शी ने लिखा है. वहीं, आर.डी. बर्मन ने संगीत दिया है.
7) कौन है वो (फिल्म- बाहुबली 1) – 2015 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली 1 का गीत कौन है वो में कैलाश खेर ने आवाज दी है. एक्टर प्रभास पर फिल्माए गए इस गीत में शिवभक्ति देखने को मिलती है. शिवलिंग को जिस प्रकार से प्रभाष ने अपनी बाजुओं से उठाया वो एक सिग्नेचर स्टेप बना गया है. इस गीत में संगीत दिया है एमएम करीम ने.
Posted By: Shaurya Punj