Mahashivratri 2023: घर बैठे ऐसे करें सोमनाथ मंदिर के दर्शन, अपने नाम की करा सकते हैं पूजा, जानें डिटेल्स

Mahashivratri 2023: 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक सोमनाथ मंदिर में भगवान शिव जी का हर कोई दर्शन करना चाहता है, ऐसे में अगर आप भी दर्शन के लिए नहीं जा रहे हैं, तो घर बैठे भी ऑनलाइन दर्शन कर सकते हैं. इ

By Bimla Kumari | February 17, 2023 10:05 PM

Mahashivratri 2023: देश भर के मंदिरों में महाशिवरात्रि की तैयारियां हो चुकी है. भोलेनाथ के भक्तों की संख्या को देखते हुए प्रमुख मंदिरों में विशेष व्यवस्थाएं की गई है, हालांकि, कई लोग ऐसे भी होते हैं जो कुछ कारणों से इस पावन मौके पर भोलेनाथ के दरबार नहीं पहुंच पाते हैं.12 ज्योतिर्लिंगों में से एक सोमनाथ मंदिर में भगवान शिव जी का हर कोई दर्शन करना चाहता है, ऐसे में अगर आप भी दर्शन के लिए नहीं जा रहे हैं, तो घर बैठे भी ऑनलाइन दर्शन कर सकते हैं. इस साल देश भर के कई मंदिरों द्वारा 18 फरवरी 2023 को महाशिवरात्रि के मौके पर ऑनलाइन पूजा और दर्शन की सुविधा प्रदान की जा रही है.

श्रद्धालुओं के लिए विशेष बिल्व पूजा सेवा की शुरुआत

दुनिया के दूसरे नंबर के माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच, कू ऐप पर मौजूद सोमनाथ मंदिर (@SomnathTempleOfficial) ने एक ताजा पोस्ट अपलोड कर भोले के भक्तों के लिए बेहतरीन सुविधा शुरू करने की घोषणा की है. मंदिर ट्रस्ट ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मशहूर लोक गायक गमन सांथल भुवाजी श्रद्धालुओं को मंदिर द्वारा इस बार दिए गए अनोखे उपहार की जानकारी दे रहे हैं. पोस्ट में लिखा गया है कि महाशिवरात्रि के पावन मौके पर सोमनाथ ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशेष बिल्व पूजा सेवा की शुरुआत की जा रही है.

https://somnath.org/ShortTermPooja/डायरेक्ट लिंक

https://somnath.org/ShortTermPooja/ प्रसाद और रुद्राक्ष घर पर भिजवाया जाएगा

इस वीडियो में भुवाजी बता रहे हैं कि दुनिया भर के किसी भी कोने में बैठे श्रद्धालु इस पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करके केवल 21 रुपये में यह विशेष बिल्वापूजा करवा सकते हैं. पूजा के लिए भुगतान करने वालों को मंदिर ट्रस्ट की ओर से प्रसाद और रुद्राक्ष भी घर पर भिजवाया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए मंदिर की वेबसाइट पर भी जाया जा सकता है, और अधिक जानकारी ली जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version