13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahashivratri 2023: मेष से मीन राशि अनुसार करें महाशिवरात्रि शिव पूजा, सरल विधि, मंत्र और उपाय

Maha shivratri According To Zodiac Sign: महाशिवरात्रि पर अपनी राशि के अनुसार भगवान शिव की पूजा करने से भक्त की मनोकामना जल्दी पूरी होती है और शिव की कृपा हमेशा बनी रहती है. ज्योतिषाचार्य से जानें अपनी राशि अनुसार महाशिवरात्रि पूजा कैसे करें.

Maha shivratri According To Zodiac Sign: महाशिवरात्रि 18 फरवरी, शनिवार को मनाई जा रही है. इस दिन जगह-जगह शिवालयों से निकली शिव बारात भक्तों की श्रद्धा को समेटती अतुलनीय वातावरण का सृजन करती है. महाशिवरात्रि के दिन बाबा भोलेनाथ का माता पार्वती के साथ विवाह हुआ था. शिव भोले-भंडारी और औगढ़दानी हैं. समस्त संसार के नियामक व श्मशानवासी हैं. भगवती पार्वती के पति, कार्तिकेय व श्रीगणेश के पिता हैं एवं सारे देवलोक का ऐसा एक मात्र परिवार है, जो रिद्धि-सिद्धि सहित पूजनीय है. भगवान शिव इतने सरल और भोले हैं कि सिर्फ जल और बेल-पत्र से ही प्रसन्न हो जाते हैं. लेकिन महाशिवरात्रि के अवसर पर अपनी राशि के अनुसार भगवान शिव की पूजा करने से भक्त की मनोकामना जल्दी पूरी होती है और उस पर शिव की कृपा हमेशा बनी रहती है. जानें अपनी राशि अनुसार महाशिवरात्रि पूजा कैसे करें.

महाशिवरात्रि पूजा के शुभ-मुहूर्त

महाशिवरात्रि इस वर्ष 18 फरवरी 2023, शनिवार को है. यह अत्यन्त पुण्यफलदायी महापर्व है. इस दिन किसी विशेष मनोकामना पूर्ती के लिए शुभ मुहूर्त में शिव जी के पूजा-उपासना करें-

सुवह- 11.00 बजे से दोपहर 12.57 तक

प्रदोषकाल- सायं-5.28 से 7.41 तक

महानिशारात्रि-12-11 से रात्रि 2-28 तक

मेष राशि महाशिवरात्रि शिव पूजा

मेष राशि वाले जातक शिवलिंग पर जल, दुध से स्नान करायें और स्नान के बाद शिव जी को शमी के फूल और पत्तियां चढ़ावें. पूजा के बाद ह्लीं ऊँ नमः शिवाय ह्लीं मंत्र का 108 बार जप करें.

इस विधि से पूजा करने से मेष राशि वालों को उच्चशिक्षा, परीक्षा में सफलता, घरेलू सुख-शांति, वाहन तथा भवन का सुख प्राप्त होगा.

वृष राशि महाशिवरात्रि शिव पूजा

वृष राशि वाले जातक इस महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवलिंग पर आक का पुष्प अर्पित करें तथा निम्नलिखित मंत्र से भगवान शिव की पूजा उपासना करें-मंत्र– ऊँ नमः शिवाय.

इस प्रकार पूजा करने से बल, पराक्रम, कार्यक्षमता में वृद्धि,भाई बहनों के बीच आपसी स्नेह, प्रेम,सदभाव इत्यादि शुभ फल मिलेगा.

मिथुन राशि महाशिवरात्रि शिव पूजा

मिथुन राशि वाले इस महाशिवरात्रि में भगवान शिव जी की पूजा में शिवलिंग को दूध में शहद मिलाकर स्नान कराएं और शमी के पत्ते और कुश के फूल,बिल्व पत्र चढावें.तथा निम्नलिखित मंत्र का 5 माला जप करें- मंत्र- ऊँ नमो भगवते रूद्राय .

इस राशि के जो लोग आर्थिक परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं या मीडिया के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहता है इस विधि पूजा करने से धनलाभ व सफलता प्राप्त होगी.

कर्क राशि महाशिवरात्रि शिव पूजा

कर्क राशि वाले जातक शिवलिंग को पंचामृत से स्नान करायें और बिल्वपत्र और अपामार्ग चढ़ावें तथा निम्नलिखित मंत्र का जितना संभव हो जप करें.

मंत्र-ऊँ हौं जूं सः ।

इस प्रकार पूजा करने से आपके उत्तम स्वास्थ्य,सभी भौतिक सुख-सुविधाओं के साथ मानसिक शांति भी प्राप्त होगी.आपके राशि के स्वामी चन्द्रमा बल मिलेगा.दुःश्चिन्ताओं से मुक्ति मिलेगी.

सिंह राशि महाशिवरात्रि शिव पूजा

सिंह राशि के जातक महाशिवरात्रि में शिवलिंग को गंगाजल तथा दूध से अभिषेक करें और धतुरा एवं कनेर के पुष्प अर्पित करें तथा निम्नलिखित मंत्र का कमसे कम 51 बार जप करें-

मंत्र- ओम् त्रयंबकं यजामहे सुगंधिम् पुष्टिवर्धनम् ।

उर्वारूकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ।।

इस प्रकार पूजा करने से सामाजिक मान-यश-प्रतिष्ठा की प्राप्ति, उच्च सरकारी नौकरी एवं सरकार से जुड़े कार्यों में आने वाली बाधाएं दूर होंगी. मानसिक शांति मिलेगी.

कन्या राशि महाशिवरात्रि शिव पूजा

कन्या राशि वाले जातक इस महाशिवरात्रि में शिवलिंग पर दूध से घी मिलाकर स्नान करायें और पीला कनेर एवं शमी के पत्ते चढ़ावें तथा निम्नलिखित मंत्र का पांच माला जप करें.

मंत्र- ओम् नमो भगवते रूद्राय ।

इस प्रकार पूजा करने से आत्मबल-मनोबल बढेगा, आर्थिक लाभ, इष्ट-मित्रों-स्वजन का सहयोग, सहोदर भाई-बहनों सुख-सहयोग मिलेगा.

तुला राशि महाशिवरात्रि शिव पूजा

तुला राशि के जातक शिवलिंग को दुध में बताशा मिलाकर स्नान करायें और आक का फूल एवं बिल्व पत्र चढ़ावें तथा निम्न लिखित मंत्र का 108 बार जप करें.

मंत्र- ऊँ नमो शिवाय ।

इस महाशिवरात्रि में इस प्रकार शिवजी के पूजा करने पर पितृ सहयोग, कार्यक्षेत्र में उन्नति, समाज में मान-यश-प्रतिष्ठा आदि शुभ फल की प्राप्ति होगी. परीक्षा-प्रतियोगिता में मनोनुकूल फल प्राप्त होगा.

वृश्चिक राशि महाशिवरात्रि शिव पूजा

वृश्चिक राशि वाले जातक इस महाशिवरात्रि में शिवलिंग को दुध से स्नान करायें, धान के लावा का भोग लगायें और शमी के पुष्प, गेंदे के फूल एवं बेलपत्र अर्पित करें तथा निम्नलिखित मंत्र का 5 माला जप करें.

मंत्र- ह्लीं ऊँ नमः शिवाय ह्लीं ।

इस प्रकार पूजा करने से भाग्योन्नति, पितृ स्नेह, भौतिक सुख-सम्पन्नता की प्राप्ति होगी. शिक्षा के क्षेत्र में बाधाएं दूर होंगी.

धनु राशि महाशिवरात्रि शिव पूजा

धनु राशि वाले इस महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर गंगाजल में केसर मिलाकर स्नान करायें और बिल्वपत्र, पीला कनेर का पुष्प अर्पित करें तथा निम्नलिखित मंत्र का यथा संभव जप करें.

मंत्र- ऊँ तत्पुरूषाय विदमहे महादेवाय धीमहि तन्नो रूद्रः प्रचोदयात् ।।

इस प्रकार पूजा करने से आकस्मिक आनेवाली समस्याओं से छुटकारा मिलेगी, आयु-आरोग्य की रक्षा होगी, आर्थिक हानि तथा मानसिक परेशानी से मुक्ति मिलेगी.

मकर राशि महाशिवरात्रि शिव पूजा

शिवलिंग पर गंगाजल में गुड़ मिलाकर अभिषेक करें और आक, नीले रंग का फूल, धतुरा चढ़ावें तथा निम्नलिखित मंत्र का 5 माला जप करें.

मंत्र-ऊँ नमः शिवाय ।

इस प्रकार पूजा करने से विवाह में होने वाली बाधाएं दूर होंगी, मनवांछित जीवनसाथी मिलेगा, दाम्पत्य जीवन सुखद होगा तथा आर्थिक उन्नति, साझेदारी व्यवसाय में सफलता मिलेगी.

कुंभ राशि महाशिवरात्रि शिव पूजा

कुंभ राशि वाले जातक इस महा शिवरात्रि मे शिवलिगं पर पंचामृत से स्नान करावें और आक, नीलकमल या कमल का फूल एवं धतुरा चढ़ावें तथा ऊँ नमः शिवाय मंत्र का कमसे कम 108 बार जप करें.

इस प्रकार पूजा करने से शत्रुओं से विजय, रोग-पीड़ा से मुक्ति और सभी प्रकार के दुःखों से मुक्ति मिलेगी.

मीन राशि महाशिवरात्रि शिव पूजा

मीन राशि वाले जातक महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर दुध में केसर डालकर स्नान करावें. स्नान के बाद शुद्ध गाय का घी और शहद अर्पित करें, कनेर का पीला फूल एवं 108 बेलपत्र चढ़ावें तथा निम्न लिखित मंत्र का अधिकाधिक जप करें.

मंत्र- ऊँ तत्पुरूषाय विदमहे महादेवाय धीमहि तन्नो रूद्रः प्रचोदयात् ।।

इस प्रकार पूजा करने से ग्रहबाधा निवारण,आत्मविश्वास में वृद्धि, धनलाभ, परीक्षा में सफलता और उच्चपद की प्राप्ति, शिक्षा के क्षेत्र में बाधाएं दूर होकर उत्तम विद्या की प्राप्ति होगी.

डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366

झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें