11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahatma Gandhi की पुण्यतिथि आज, यहां देखें युवाओं के प्रेरणास्त्रोत राष्ट्रपिता गांधी के अनमोल विचार

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2022 Quotes: आज शहीद दिवस है. आज के दिन 30 जनवरी, 1948 ई महात्मा मांधी को पंचतत्व में विलीन हो गए थे. इसी दिन नाथूराम गोडसे ने उनकी हत्या कर दी थी. अत: गांधी जी की पुण्यतिथि पर शहीद दिवस मनाया जाता है. यहां देखें महात्मा मांधी के सुविचार

लाइव अपडेट

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2022 Quotes:ऐसे जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो

ऐसे जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो. ऐसे सीखो की तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो.

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2022 Quotes:कुछ लोग सफलता के सपने देखते हैं

कुछ लोग सफलता के सपने देखते हैं वही कुछ लोग जागते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं.

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2022 Quotes: कमजोर कभी माफ़ी नहीं मांगते

कमजोर कभी माफ़ी नहीं मांगते. क्षमा करना तो ताकतवर व्यक्ति की विशेषता है

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2022 Quotes:व्यक्ति की पहचान उसके कपड़ों से नहीं

व्यक्ति की पहचान उसके कपड़ों से नहीं बल्कि उसके चरित्र से की जाती है.

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2022 Quotes: पैसा अपने-आप में बुरा नहीं है

पैसा अपने-आप में बुरा नहीं है, उसके गलत उपयोग में ही बुराई है. किसी ना किसी रूप में पैसे की जरुरत हमेशा रहेगी.

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2022 Quotes:दुनिया में ऐसे लोग हैं जो इतने भूखे हैं कि

दुनिया में ऐसे लोग हैं जो इतने भूखे हैं कि भगवान उन्हें किसी और रूप में नहीं दिख सकता सिवाए रोटी के रूप में.

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2022 Quotes:हजारों लोगों द्वारा कुछ सैकडों की

हजारों लोगों द्वारा कुछ सैकडों की हत्या करना बहादुरी नहीं है. यह कायरता से भी बदतर है. यह किसी भी राष्ट्रवाद और धर्म के विरुद्ध है.

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2022 Quotes:मैं उसे धार्मिक कहता हूं जो

मैं उसे धार्मिक कहता हूं जो दूसरों का दर्द समझता है.

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2022 Quotes:अहिंसा सबसे बड़ा कर्तव्य है

अहिंसा सबसे बड़ा कर्तव्य है. जहां तक संभव हो हिंसा से दूर रहकर मानवता का पालन करना चाहिए.

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2022 Quotes:ऐसे जियो जैसे कि तुम

ऐसे जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो. ऐसे सीखो की तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो.

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2022 Quotes:अहिंसा मानवता के लिए सबसे बड़ी ताकत है

अहिंसा मानवता के लिए सबसे बड़ी ताकत है. यह आदमी द्वारा तैयार विनाश के ताकतवर हथियार से अधिक शक्तिशाली है.

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2022 Quotes:जो लोग अपनी तारीफ के भूखे होते हैं

जो लोग अपनी तारीफ के भूखे होते हैं वे साबित करते हैं कि उनमें योग्यता नहीं है.

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2022 Quotes:ऐसे जियो जैसे कि तुम कल

ऐसे जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो. ऐसे सीखो की तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो.

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2022 Quotes:मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है

मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है, सत्य मेरा भगवान है और अहिंसा उसे पाने का साधन

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2022 Quotes: खुद वो बदलाव बनिए जो

खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं.

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2022 Quotes:नारी को अबला कहना अपमानजनक

नारी को अबला कहना अपमानजनक है. यह पुरुषों का नारी के प्रति अन्याय है.

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2022 Quotes:दुनिया में ऐसे लोग हैं जो इतने भूखे हैं

दुनिया में ऐसे लोग हैं जो इतने भूखे हैं कि भगवान उन्हें किसी और रूप में नहीं दिख सकता सिवाए रोटी के रूप में.

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2022 Quotes:अहिंसा सबसे बड़ा कर्तव्य है

अहिंसा सबसे बड़ा कर्तव्य है. जहां तक संभव हो हिंसा से दूर रहकर मानवता का पालन करना चाहिए.

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2022 Quotes: व्यक्ति की पहचान उसके कपड़ों से नहीं

व्यक्ति की पहचान उसके कपड़ों से नहीं बल्कि उसके चरित्र से की जाती है.

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2022 Quotes:एक सभ्य घर के बराबर कोई विद्यालय नहीं

एक सभ्य घर के बराबर कोई विद्यालय नहीं है और एक अच्छे अभिभावक जैसा कोई शिक्षक नहीं है.

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2022 Quotes: उस आजादी का कोई फायदा नहीं

उस आजादी का कोई फायदा नहीं है जिसमें गलतियां करने की आजादी न हो.

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2022 Quotes: जो लोग अपनी तारीफ के भूखे . . .

जो लोग अपनी तारीफ के भूखे होते हैं वे साबित करते हैं कि उनमें योग्यता नहीं है

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2022 Quotes: काम की अधिकता नहीं . . .

काम की अधिकता नहीं बल्कि अनियमितता व्यक्ति को मार डालती है

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2022 Quotes: भूल करने में पाप . . .

भूल करने में पाप तो है ही परन्तु उसे छुपाना उससे भी बड़ा पाप है

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2022 Quotes: चरित्र की शुद्धि . . .

चरित्र की शुद्धि ही ज्ञान पाने का उद्देश्य होना चाहिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें