Mahatma Gandhi Quotes: गांधी जी की पुण्यतिथि के दिन यहां देखें उनके अनमोल विचार और वचन

Mahatma Gandhi Death Anniversary, know Quotes, Suvichar and Anmol Vachan: आज 30 जनवरी के दिन महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है. बापू सत्य और अहिंसा के वो पुजारी थे जिन्होंने बिना कोई अस्त्र शस्त्र उठाये अंग्रेजों को झुका दिया. यहां देखें महात्मा गांधी के अनमोल विचार

By Shaurya Punj | January 30, 2023 6:33 AM

Mahatma Gandhi Death Anniversary, know Quotes, Suvichar and Anmol Vachan: पूरे देश में 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जा रहा हैं. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज पुण्यतिथि है. शहीद दिवस को सर्वोदय दिवस के रूप में भी जाना जाता है. महात्मा गाँधी जिन्हें हम प्यार से बापू कहते है, भारत स्वतंत्रता संग्राम के शीर्ष नेताओं में  से प्रमुख थे. बापू सत्य और अहिंसा के वो पुजारी थे जिन्होंने बिना कोई अस्त्र शस्त्र उठाये अंग्रेजों को झुका दिया और देश को आज़ाद कराया जो 200 वर्षो से गुलामी की बेड़ियों में जकड़ा हुआ था. यहां देखें महात्मा गांधी के अनमोल विचार

Mahatma Gandhi Quotes: व्यक्ति अपने विचारों के सिवाय . . .

व्यक्ति अपने विचारों के सिवाय कुछ नहीं है. वह जो सोचता है, वह बन जाता है.
महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes: किसी भी व्यक्ति के

किसी भी व्यक्ति के विचार ही सबकुछ हैं। वह जो सोचता है, वह बन जाता है।
महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes: कमजोर कभी क्षमाशील . . .

कमजोर कभी क्षमाशील नहीं हो सकता है. क्षमाशीलता ताकतवर की निशानी है.
महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes: सभी धर्म एक ही शिक्षा देते हैं

सभी धर्म एक ही शिक्षा देते हैं, बस उनके दृष्टिकोण अलग-अलग हैं
महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes: इस तरह से जियें जैसे आप

इस तरह से जियें जैसे आप कल मरने वाले हैं. इस तरह से सीखें जैसे आप वर्षों जीवित रहने वाले हैं.

महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes: कमज़ोर कभी क्षमा नहीं

कमज़ोर कभी क्षमा नहीं कर सकते, क्षमा तो ताकतवर व्यक्ति की विशेषता है

महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes: किसी देश का विकास

किसी देश का विकास और महानता का अनुमान वहां के पशुओं के साथ होने वाले व्यवहार से लगा सकते हैं

महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes: ताकत शारीरिक शक्ति से नहीं  . . .

ताकत शारीरिक शक्ति से नहीं आती है. यह अदम्य इच्छाशक्ति से आती है.
महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes: वह सम्भव है की आप सोने

वह सम्भव है की आप सोने को और अधिक चमकीला बना दें, पर कौन हैं जो अपनी माँ को और अधिक सुन्दर बना सकता .

महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes: धैर्य का छोटा हिस्सा  . . .

धैर्य का छोटा हिस्सा भी एक टन उपदेश से बेहतर है.
महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes: गौरव लक्ष्य पाने के  . . .

गौरव लक्ष्य पाने के लिए कोशिश करने में हैं, न कि लक्ष्य तक पहुंचने में.
महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes: आप जो करते हैं वह नगण्य होगा . . .

आप जो करते हैं वह नगण्य होगा. लेकिन आपके लिए वह करना बहुत अहम है.
महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes: हम जो करते हैं  . . .

हम जो करते हैं और हम जो कर सकते हैं, इसके बीच का अंतर दुनिया की ज्यादातर समस्याओं के समाधान के लिए पर्याप्त होगा.

Mahatma Gandhi Quotes: किसी देश की महानता  . . .

किसी देश की महानता और उसकी नैतिक उन्नति का अंदाजा हम वहां जानवरों के साथ होने वाले व्यवहार से लगा सकते हैं.
महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes: कोई कायर प्यार नहीं  . . .

कोई कायर प्यार नहीं कर सकता है; यह तो बहादुर की निशानी है.
महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes: बापू ने कहा कि स्वास्थ्य ही  . . .

बापू ने कहा कि स्वास्थ्य ही असली संपत्ति है, न कि सोना और चांदी.

महात्मा गाँधी

Next Article

Exit mobile version