Makar Sankranti 2024:मकर संक्रांति क्या है जानिए पर्व की पौराणिक कथा
Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार है इस दिन सूर्य दक्षिणायण से उत्तरायण होते हैं जब-जब सूर्य राशि परिवर्तन करते है उसे संक्रांति कहा जाता है साल भर में ऐेसे तो 12 बार संक्रांति आती है, लेकिन मकर संक्रांति का बहुत ही विशेष महत्व होता है.
जब सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं, इसे मकर संक्रांति कहा जाता है. संक्रांति उस समय को कहा जब-जब सूर्य राशि परिवर्तन करते है. इसी दिन से सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं.
15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्वइस साल 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा. क्योंकि ग्रहों के राजा सूर्य 14 जनवरी 2024 की अर्धरात्रि 02 बजकर 42 मिनट पर मकर राशि में गोचर करेंगे. वहीं उदया तिथि 15 जनवरी को प्राप्त हो रही है, इसलिए मकर संक्रांति 15 जनवरी 2024 को है. मकर संक्रांति के साथ ही खरमास भी समाप्त हो जाएगा.
मकर संक्रांति के पीछे की कहानी के बारे में कहा जाता है कि मकर संक्रान्ति के दिन ही गंगा जी भगीरथ के पीछे-पीछे चलकर कपिल मुनि के आश्रम से होकर सागर में जा मिली थीं,
आस्था की डुबकीइस दिन यशोदा ने श्रीकृष्ण को प्राप्त करने के लिये व्रत किया था. इस दिन गंगासागर में स्नान-दान के लिए लाखों लोगों की भीड़ होती है. लोग भक्तिभाव से आस्था की डुबकी लगाते हैं.
मकर संक्रांति नाम के पीछे की कथामकर संक्रांति नाम के पीछे की कथा को लेकर मान्यता है कि शनि मकर राशि का प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं. पिता और पुत्र के आपसी मतभेद को दूर करने और अच्छा संबंध स्थापित करने के लिए सूर्य इस दिन शनि देव की राशि मकर में प्रवेश करते हैं,
सूर्य की उपासना और स्नान दानमकर संक्रांति के दिन भगवान सूर्य की उपासना और स्नान दान का खास महत्व है. मकर संक्रांति के दिन स्वर्ग का दरवाजा खुल जाता है, इस दिन गंगासागर में स्नान करने का बहुत महत्व है.
मकर संक्रांति के पर्व की पौराणिक कथामकर संक्रांति के पर्व की पौराणिक कथा के बारे में कहा जाता है कि इस दिन सूर्य देव के रथ से ये खर निकल जाते हैं और फिर सातों घोड़े सूर्य देव के रथ में जुड़ जाते हैं, इससे सूर्य देव का वेग और प्रभाव बढ़ जाता है, इसलिए इस दिन से शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं और मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है.
Also Read: Mehendi Designs 2024 Lohri and Makarsankranti: मकर संक्रांति पर हाथों में लगाएं आसान ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइनक्या है मकर संक्रांति का इतिहास ?
जवाब जानने के लिए यहाँ लिंक क्लिक करें