First Date With Crush: क्रश के साथ पहली डेट को बनाएं यादगार, न करें ऐसी गलतियां

First Date With Crush: कुछ लोग अपनी पहली डेट के लिए बहुत एक्साइटिड होते हैं, तो कई लोगों के मन में कई उलझनें और सवाल रहते हैं. अगर आप भी पहली बार अपने क्रश के साथ डेट पर जा रहे हैं, तो इसे स्पेशल बनाने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखें.

By Bimla Kumari | November 2, 2022 10:08 AM

First Date With Crush: अपने क्रश या किसी खास इंसान के साथ पहली बार डेट पर जाने वाला हर इंसान उस मूवमेंट को बेहद स्पेशल बनाने चाहता है. दोनों एक दूसरे को खुश करने के लिए कई बातों को पहले से सोंच कर रखते हैं. इसके लिए लड़किया ही नहीं बल्कि लड़के भी इस दिन तैयारी पहले से पहले. चाहे वो उनकी लुक्स हो, गिफ्ट हो जैसे कई अन्य चीजें हैं, इस लेख के जरीए आप आपको हम कुछ स्पेशल टिप्स बताने वाले हैं जो आपके बेहद काम आ सकता है…

ऐसे स्पेशल बनाएं पहली डेट

कुछ लोग अपनी पहली डेट के लिए बहुत एक्साइटिड होते हैं, तो कई लोगों के मन में कई उलझनें और सवाल रहते हैं. अगर आप भी पहली बार अपने क्रश के साथ डेट पर जा रहे हैं, तो इसे स्पेशल बनाने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखें. सबसे पहले अपनी पहली डेट पर जाने से पहले ही आपको एक-दूसरे से दोस्ती कर लेना चाहिए. इससे आप नर्वस नहीं होंगे और सामने वाला व्यक्ति आपसे इंप्रेस भी हो जाएगा.

डेट के लिए सही जगह चुनें

अगर आप अपनी पहली डेट को स्पेशल और यादगार बनाना चाहते हैं तो मिलने के लिए सही जगह का चुनें. पहली डेट के लिए आप किसी रेस्टोरेंट या कैफे बेस्ट ऑपशन हो सकता है, लेकिन ध्यान रखें कि वहां ज्यादा शोर-शराब न हो और न ही ज्यादा शांत माहौल हो. इससे आप दोनों अच्छे से बात कर पाएं और मूड अच्छा रहेगा.

ठीक से तैयार हों

अगर आप पहली डेट पर जाने वाले हैं तो अच्छी तरह रेडी होकर जाएं. पहली डेट पर भड़कीले या ऐसे कपड़े न पहनें जिसमें आप कंफर्टेबल न हो.

Also Read: Health Tips: अपने मूड को बूस्टअप करने के लिए आजमाएं ये बेस्ट टिप्स
इन बातों पर दें ध्यान

अपनी पहली डेट पर इस बात का ख्याल रखें कि आप जो भी बात कर रहें हो वो सामने वाले को अच्छी से सुनाई दे सके. डेट पर बार-बार अपने मोबाइल फोन की तरफ ध्यान न दें और सामने वाले व्यक्ति को अटेंशन दें. इसके अलावा पार्टनर को इज्जत जरूर दें. ये बाते आपके क्रश को इंप्रेस कर सकता है.

पार्टनर को कंफर्टेबल महसूस करवाएं

आप पहली डेट पर जाने से पहले उसे कंफर्टेबल महसूस करवाने की कोशिश करें. अच्छे दोस्त की तरह व्य्वहार करें. उनसे पूछे वो कैसी जगह जाना पसंद करेंगे. इसके अलावा उन्हें खाने पीने या किसी भी और चीज के लिए फोर्स बिल्कुल न करें. इसके अलावा, इस बात का भी ध्यान रखें कि आप कोई ऐसा सवाल या कोई ऐसी बात ना करें जिससे सामने वाला व्यक्ति अनकंफ्टेबल महसूस करें. इसके साथ ही अपनी बातों को भी बहुत शालीनता के साथ बताएं.

Also Read: Chandra Grahan 2022: विनाशकारी है ये चंद्रग्रहण, वृष, कन्या तुला समेत 5 राशियों पर पड़ेगा अशुभ प्रभाव
दिखावा ना करें

पार्टनर के साथ पहली डेट पर जा रहे हैं तो दिखावा बिल्कुल ना करें. कोई भी रिश्ता लंबा और अच्छा तब चलता है, जब आप उसके प्रति ईमानदार हो. सामने वाले व्यक्ति को इंप्रेस करने के चक्कर में झूठ बोलना और दिखावा करने से बैड इंप्रेशन जा सकता है.

डेट पर जाने से पहले इन बातों का खास ख्याल रखें. क्योंकि कई बार आपकी छोटी गलती एक रिश्ते को कमजोर कर देती है. बॉन्डिंग नहीं बन पाती.

Next Article

Exit mobile version