Resume Making Tips: जॉब पाने के प्रोसेस को बनाएं आसान, रिज्यूमे में ऐड करें ये जरुरी पॉइंट्स
Resume Making Tips: जब भी कोई व्यक्ति नौकरी की खोज में निकलता हैं तो सबसे पहले उसे जॉब में अप्लाइ करने के लिए रिज्यूमे बनाना पड़ता है.
Resume Making Tips: नौकरी के लिए अप्लाई करने से पहले व्यक्ति को एक डॉक्युमेंट में अपनी सारी जानकारी देनी पड़ती हैं जिसके आधार पर उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता हैं, ऐसे में व्यक्ति को ध्यान रखना चाहिए कि रिज्यूमे में उनसे जुड़ी हर वो जानकारी हो जो नौकरी मिलने में मददगार साबित रहे साथ ही उनके प्रोफेशनल एक्सपीरियंस में अहम भूमिका निभाए.
क्या हैं रिज्यूमे?
रिज्यूमे एक ऑफिशियल डॉक्यूमेंट हैं. जब कोई व्यक्ति पहली बार किसी नौकरी के लिए अप्लाई करता हैं तो उसे रिज्यूमे बनाना पड़ता हैं. जिसमें व्यक्ति को अपने से जुड़ी सारी ऑफिशियल जानकारी देनी पड़ती हैं.
रिज्यूमे में क्या जरूरी चीजें बतायें?
पर्सनल इनफार्मेशन
रिज्यूमे में आप अपने से जुड़ी जरूरी जानकारी दें जिसमें आपका नाम, पता, कान्टैक्ट इनफार्मेशन, ईमेल आइडी, और पर्मनन्ट अड्रेस हो. जिसकी मदद से आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकें. ध्यान रहें, कि आप जो भी जानकारी दे रहें हो वो सही और सच हो.
ऑब्जेक्टिव
जब आप रिज्यूमे बना रहे हो उसमें आपको अपना ऑब्जेक्टिव यानि नौकरी में अप्लाइ करने का आपको अपना उद्देश्य लिखना होगा, जिससे यह पता चलेगा कि आप किसी भी कंपनी में किस उद्देश्य से अप्लाई कर रहें हैं.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
आपने जहां से भी पढ़ाई या शिक्षा ली हैं, उसकी सही जानकारी रिज्यूमे में दें. जिससे यह जानकारी मिलेगी कि आपने किस संस्थान से अपनी पढ़ाई पूरी की है.
वर्क एक्सपीरियंस
अगर आपने पहले कहीं नौकरी, वॉलंटियर,या इंटर्नशिप किया हैं तो उसकी जानकारी सही रूप से अलग –अलग पॉइंट बना कर दें. ध्यान रहें, कि आपने कब से कब तक काम किया उसकी तारीख भी बताएं.
स्किल्स
नौकरी के हिसाब से आपकी जो भी स्किल्स या क्वालिटीज हैं उसे रिज्यूमे में बतायें, इस से आपके प्रति सही इम्प्रेशन पड़ेगा. कोशिश करें, कि अपनी ऐसी 5-6 स्किल्स बतायें जो नौकरी के लिए मददगार हैं.
अचीवमेंट/सर्टिफिकेशन
अपने रिज्यूमे में आपकी जो भी उपलब्धि हैं उसे कम से कम शब्दों में बतायें साथ ही आपको अगर किसी काम लिए सर्टिफिकेट दिया गया हैं तो उसकी भी जानकारी दें.
लैंग्वेज
जो भाषा आपको बोलने और लिखने आती हैं उसे आप अपने रिज्यूमे में बता सकते है जैसे हिन्दी, इंग्लिश,या फिर फ्रेंच आदि. अगर आप कोई नई भाषा सीख रहें हैं तो उसकी भी जानकारी दें सकते हैं.
हॉबीज
आप चाहे तो, अपनी हॉबीज भी बता सकते हैं जिसे आप अपने खाली समय में करना पसंद करते हैं. ध्यान रहें, कि आप वैसी हॉबीज लिखें जो आपकी पर्सनालिटी को निखारने में मदद कर रहा हो. इनपुट: शाम्भवी