Hairstyle: हेयर स्टाइल से बनाएं खुद की अलग पर्सनालिटी, इन कट्स पर डालें एक नजर

Hairstyle: आजकल स्टाइलिश कपड़ों के साथ-साथ बालों का ध्यान रखना भी जरूरी हो गया है. बालों की स्टाइल आपकी पर्सनालिटी को बयां करती है. इसी से आपके व्यक्तित्व का पता चलता है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2023 3:17 PM

Hairstyle: आजकल स्टाइलिश कपड़ों के साथ-साथ बालों का ध्यान रखना भी जरूरी हो गया है. बालों की स्टाइल आपकी पर्सनालिटी को बयां करती है. इसी से आपके व्यक्तित्व का पता चलता है. ऐसे में पर्सनालिटी के अनुसार अपनी हेयर स्टाइल चुनना जरूरी है. आज के समय में कई हेयर कट ट्रेंड में हैं. लोगों को काफी कंफ्यूजन होता है कि वो किस तरह का हेयर कट अपने लिए चुने. अगर आप भी दुविधा में हैं कि किस तरह की हेयर कट रखें, तो इस तरह की हेयर स्टाइल रखकर अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं.

बॉब कट
Hairstyle: हेयर स्टाइल से बनाएं खुद की अलग पर्सनालिटी, इन कट्स पर डालें एक नजर 8

यह एक ऐसा हेयर कट है, जिसे आसानी से कैरी किया जा सकता है. इस तरीके के हेयर कट को स्लीक, स्ट्रेट और कर्ली बालों के साथ पेयर किया जा सकता है. अलग-अलग शेप के चेहरों और बालों के लिए ये एक वर्सटाइल ऑप्शन बन जाता है.

पिक्सी कट
Hairstyle: हेयर स्टाइल से बनाएं खुद की अलग पर्सनालिटी, इन कट्स पर डालें एक नजर 9

पिक्सी हेयर कट में बाल काफी छोटे हो जाते हैं. इसे किसी भी शेप के चेहरे के साथ कैरी किया जा सकता है. ये उनके लिए बेहतर ऑप्शन है, जो अपने बालों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पातीं या जिन्हें लंबे बाल पसंद नहीं हैं.

लेयर्ड हेयर कट
Hairstyle: हेयर स्टाइल से बनाएं खुद की अलग पर्सनालिटी, इन कट्स पर डालें एक नजर 10

यह सबसे आसान और ट्रेंडी हेयर स्टाइल है. ये आपके बालों की वॉल्यूम और टेक्सचर में भी बदलाव लाता है. बाल पतले हैं, तो लेयर्स इन्हें ज्यादा घना दिखा सकती हैं और अगर घने बाल हैं, तो ये आपके बालों का वजन कम करने और उन्हें स्टाइल करना आसान बना सकती हैं.

लॉब कट
Hairstyle: हेयर स्टाइल से बनाएं खुद की अलग पर्सनालिटी, इन कट्स पर डालें एक नजर 11

बॉब कट के लंबे वर्जन को ही लॉब कट कहा जाता है.जो लड़कियां स्टाइलिश तरीके से लंबे बाल रखना चाहती हैं, उनके लिए लिये काफी बेहतर ऑप्शन है. इसे कैरी और मेंटेन करना मुश्किल नहीं है.

मुलेट कट
Hairstyle: हेयर स्टाइल से बनाएं खुद की अलग पर्सनालिटी, इन कट्स पर डालें एक नजर 12

वैसे तो ये स्टाइल रेट्रो है, लेकिन आज भी इसे काफी पसंद किया जाता है. अगर आप कुछ अलग-सा लुक तलाश रही हैं, तो इस तरीके का हेयर कट चुन सकती हैं.

सैसी कट
Hairstyle: हेयर स्टाइल से बनाएं खुद की अलग पर्सनालिटी, इन कट्स पर डालें एक नजर 13

ये हेयर स्टाइल मोटे और हेल्दी बालों के लिए सबसे बेस्ट है. इस तरह की स्टाइल में एक तरफ के बालों को छोटा किया जाता है.

लॉन्ग लेयर्स
Hairstyle: हेयर स्टाइल से बनाएं खुद की अलग पर्सनालिटी, इन कट्स पर डालें एक नजर 14

अगर आप ऐसा हेयर कट चाहती हैं, जो फैशनेबल हो और स्टाइल करने में आसान भी हो, तो लॉन्ग लेयर्स स्टाइल चुन सकती हैं. ये लुक किसी भी लंबाई वाले बालों पर पाया सकता है, लेकिन कंधे की लंबाई या लंबे बालों के लिए ये सबसे सही है.

Next Article

Exit mobile version