Makeup Hacks: ब्लश लगाने का ये है आसान तरीका, जरूर करें ट्राई
Makeup Hacks: गालों पर इसे लगाने के कई तरीके हो सकते हैं, लेकिन ज्यादातर सपाट गालों को बेदाग लुक देने के लिए आप ब्लश लगाते समय कई गलतियां कर देते हैं. इसलिए आज हम आपको गालों पर ब्लश लगाने का सही और आसान तरीका बताएंगे.
Makeup Hacks: हम सभी को लाइट मेकअप करना पसंद होता है. मार्केट में हर रोज नए ब्यूटी ट्रेंड देखने को मिलते हैं, लेकिन किसी भी प्रोडक्ट को लगाने की तकनीक चेहरे के आकार पर भी निर्भर करती है. हम में से लगभग सभी को अपने चेहरे पर ब्लश लगाना पसंद होता है. वैसे तो गालों पर इसे लगाने के कई तरीके हो सकते हैं, लेकिन ज्यादातर सपाट गालों को बेदाग लुक देने के लिए आप ब्लश लगाते समय कई गलतियां कर देते हैं. इसलिए आज हम आपको गालों पर ब्लश लगाने का सही और आसान तरीका बताएंगे.
चपटे गालों के लिए किस तरह का ब्लश शेड चुनना चाहिए?
वैसे तो ब्लश के लिए आपको अपनी स्किन टोन के हिसाब से शेड चुनना चाहिए, लेकिन अगर आपके गाल सपाट हैं तो आपको मेकअप ब्लश के लिए ब्राइट कलर का शेड चुनना चाहिए.
also read: Goosebumps: ठण्डे या भावुक होने पर क्यों खड़े हो जाते हैं रोंगटे, जानें क्या…
गालों को चबी लुक देने के लिए क्या करें?
अक्सर जिनके गाल पतले होते हैं, उनके गाल मेकअप करने के बाद सपाट दिखते हैं. इसके लिए आपको ब्लश लगाने की तकनीक में थोड़ा बदलाव करना चाहिए. सपाट गालों को चबी लुक देने के लिए आपको गालों के सामने से लेकर पीछे की तरफ ब्लश लगाना होगा.
चपटे गालों पर ब्लश लगाने का आसान तरीका
हर तरह के चेहरे पर मेकअप लगाने का तरीका दूसरे से अलग होता है. सपाट गालों पर ब्लश लगाने के लिए आपको इसे सामने से पीछे की तरफ यानी अपने चेहरे पर लगाना चाहिए. इसके लिए आप लिक्विड या पाउडर ब्लश चुन सकते हैं.
also read: Shardiya Navratri 2024 Upay: लौंग से करें उपाय, किस्मत चमकाने के…