Malaika Arora Arjun Kapoor Vacation: मालदीव के पटिना रिजॉर्ट में समय बिता रहे मलाइका-अर्जुन, इतना है किराया

Malaika Arora Arjun Kapoor Vacation: मलाइका और अर्जुन इस समय मालदीव में हैं और वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर यहां पटिना रिजॉर्ट में हैं. यह रिजॉर्ट काफी महंगा है जानें इसका किराया और खासियत.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2021 4:07 PM

Malaika Arora Arjun Kapoor Vacation: अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के पटानी रिजॉर्वेट वेकेशन की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. अर्जुन कपूर ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर इस वेकेशन के फोटो और वीडियो दोनों शेयर किए हैं. दोनों सेलिब्रिटी कपल जिस रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं वहां का किराया और खासियत जानकर आप दंग रह जाएंगे.

पटिना मालदीव रिसॉर्ट के वन बेडरूम विला का किराया ये है

मालदीव के जिस ‘Patina Maldives’ रिसॉर्ट में यह कपल ठहरा हुआ है उसका किराया और खासियत जानकर आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे. पटिना रिजॉर्ट मालदीव के फारी आइलैंड पर स्थित एक लग्जरी रिसॉर्ट है और यहां का किराया भी लाखों में है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Patina Maldives रिसॉर्ट के वन बेडरूम बीच पूल विला का किराया 1.90 लाख रुपये से शुरू होता है रिजसॅर्ट की कीमत सीजन के अनुसार घटती बढ़ती रहती हैं.

Malaika arora arjun kapoor vacation: मालदीव के पटिना रिजॉर्ट में समय बिता रहे मलाइका-अर्जुन, इतना है किराया 4

आपको यह जानकर और ज्यादा हैरानी होगी कि यह इस रिजॉर्ट का सबसे सस्ता विला है जिसमें आपको एक प्राइवेट पूल, पर्सनल गार्डन और एक आउटडोर टब मिलता है. इस रिसॉर्ट के सबसे महंगे विला की कीमत 3.58 लाख रुपये के आसपास है. पटिना मालदीप रिसॉर्ट में आप बड़े ग्रुप्स के साथ आते हैं तो इसका किराया 18 लाख रुपये से लेकर 28 लाख रुपये तक जा सकता है.

Malaika arora arjun kapoor vacation: मालदीव के पटिना रिजॉर्ट में समय बिता रहे मलाइका-अर्जुन, इतना है किराया 5

बता दें कि अर्जुन कपूर के साथ रिलेशन में आने से पहले मलाइका अरोड़ा अरबाज खान के साथ शादीशुदा जिंदगी जी चुकी हैं. मलाइका और अरबाज की शादी 1998 में हुई थी. शादी के 19 सालों बाद 2017 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद मलाइका की जिदंगी में अर्जुन कपूर की एंट्री हुई थी और आज यह दोनों ही स्टार्स एक सीरियस रिलेशन में हैं. पार्टी से लेकर मीडिया इंटरव्यूज तक दोनों को अक्सर साथ देखा जा सकता है.

Also Read: Katrina Vicky wedding: राजा मानसिंह सुइट में रूकेंगे विक्की कौशल, जानें इसकी खासियत और एक रात की कीमत
Malaika arora arjun kapoor vacation: मालदीव के पटिना रिजॉर्ट में समय बिता रहे मलाइका-अर्जुन, इतना है किराया 6

अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में कई फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं जिसमें पटिना मालदीव रिजॉर्ट की खूबसूरती साफ देखी जा सकती है. यहां मलाइका और अर्जुन दोनों साइकिलिंग के खूब मजे लेते देखे जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version