25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन में 1 साल के बच्चे के साथ यात्रा कर रहे मुसाफिर को देख जागी TTE की भावनाएं, की मदद हो रही तारीफ

विशाख कृष्णा ने ट्वीट शेयर किया कि, "कन्नूर में ट्रेन 12601 (बी1 कोच) में अपने 1 साल के बच्चे के साथ सफर कर रहा था. टीटीई ने हमें अच्छी रोशनी वाली दूसरी सीट पर शिफ्ट करके हमारी मदद की जो वाकई दिल छू लेनेवाला है. वह हमारे लिए और अच्छी नींद वाले यात्रियों के लिए एक तारणहार है.

विशाख कृष्णा नामक शख्स का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ट्रेन में उनकी यात्रा के दौरान टिकट परीक्षक (TTE) उनकी मदद की जिसने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है. विशाख कृष्णा अपने एक साल के बच्चे के साथ ट्रेन में यात्रा कर रहे थे, लेकिन उन्हें जो सीट आवंटित की गई थी जो काफी खराब थी. वो इस वजह से थोड़े परेशान थे.

विशाख कृष्णा ने साझा किया अनुभव

विशाख कृष्णा ने ट्वीट शेयर किया कि, “कन्नूर में ट्रेन 12601 (बी1 कोच) में अपने 1 साल के बच्चे के साथ सफर कर रहा था. टीटीई ने हमें अच्छी रोशनी वाली दूसरी सीट पर शिफ्ट करके हमारी मदद की जो वाकई दिल छू लेनेवाला है. वह हमारे लिए और अच्छी नींद वाले यात्रियों के लिए एक तारणहार है. शुक्रिया जनाब!” इसके साथ उन्होंने दो तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो अपने बच्चे के साथ रोशनी वाली सीट पर नजर आ रहे हैं. इस शख्स ने केंद्रीय रेल मंत्रालय और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी टैग किया.


रेलवे मंत्रालय ने दिया जवाब

रेलवे मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने भी यूजर को जवाब दिया और लिखा, “हमें उम्मीद है कि आपने और बच्चे के पास @iamv6661 की एक आरामदायक यात्रा थी. हम हमेशा आपकी सेवा में हैं.”

Also Read: Leh-Ladakh: बर्फीली पहाड़ियों का उठाना चाहते हैं लुत्फ, IRCTC दे रहा है लेह-लद्दाख घूमने का शानदार मौका
विशाख कृष्णा के ट्वीट पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे फैंस

विशाख कृष्णा के प्रशंसक उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि बच्चे की यात्रा आरामदायक हो, वाकई उन्होंने दिल छू लेनेवाला कार्य किया है. एक यूजर ने लिखा, दुनिया मे अच्छे इंसान अभी भी बचे हैं. एक और यूजर ने लिखा, “हां, भारतीय रेलवे इन दिनों वास्तव में उल्लेखनीय काम कर रहा है. कुछ दिन पहले ट्रेन 12691 में गई थी और यह सेवा उल्लेखनीय थी.” एक और यूजर ने लिखा, “इस दुनिया में दयालु लोग होते हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें