Mango Momos: हम सभी ने पढ़ा और सुना है और हम मानते भी हैं कि आम फलों का राजा है लेकिन आप पूरी खबर पढ़ेंगे तो आपको पता चलेगा कि आम फलों का ही राजा नहीं मोमोज का भी राजा है. अरे अरे हमारे प्रिय पाठक आप गुस्सा मत कीजिए यह हमारा दावा नहीं यह तो एक मोमोज बनाने वाले भाई साहब का दावा है. मोमोज बनाने वाले का कहना है कि कब तक स्टीम और फ्राइड मोमोज खाते रहेंगे. यह हेल्दी मैंगो मोमोज खाइए. वह यह भी दावा करता है कि यह मोमोज का राजा है और यह बहुत टेस्टी और हेल्दी है चलिए पूरी खबर पर नजर डालते हैं
सोशल मीडिया पर इन दिनों अजीब चीजें वायरल हो रही हैं, जैसे कि ट्रेनों में लोगो को नाचते हुए और मेट्रो में ताश खेलते हुए देखा जा सकता हैं, इसी तरह, सोशल मीडिया पर इन दिनों अजीबो-गरीब रेसिपी ट्रेंड्स का दौर चल रहा है. हाल ही में, दिल्ली के एक मोमोज बेचने वाले ने अपने मैंगो मोमोज के साथ हलचल मचा दी है.
https://www.instagram.com/reel/C-puoIvvdqa/?igsh=M3RsNmtrejhyNzZ2
Also Read: Viral Video : ‘तुम मेरे बाप को नहीं जानते’, लैंड क्रूजर से लोगों को कुचलने के बाद महिला ने कहा
Also Read: Beauty Tips: अब चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए नहीं पड़ेगी मेकअप की जरुरत, जानें क्या है तरीका
एक फूड ब्लॉगर ने जब दुकान पर जाकर पूछा कि वह क्या बना रहे हैं, तो दुकानदार ने जवाब दिया कि वह मैंगो मोमोज बना रहे हैं. यह सुनकर ब्लॉगर हैरान रह गई और फिर पूछा कि क्या इससे किसी को नुकसान तो नहीं होगा. दुकानदार ने भरोसा दिलाया कि ये मोमोज बेहद टेस्टी हैं और वह खुद पहले टेस्ट करता है.
ब्लॉगर ने यह भी पूछा कि ग्राहक इन मोमोज के बारे में क्या सोचते हैं. दुकानदार ने कहा कि ग्राहक तारीफ करते हैं और मोमोज के स्वाद की सराहना करते हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि आम फलों का राजा है, और ये मोमोज मोमोज का राजा हैं. दिल्ली में यह मैंगो ग्रेवी वाले मोमोज 200 रुपये में बिकते हैं.
मोमोज प्रेमियों ने इस नए वर्जन को लेकर नाराजगी जताई है. कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने नाराजगी भरी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा कि गलती से भी लोकेशन न बताएं, जबकि दूसरे ने कहा कि मुझे चार भाषाएं आती हैं लेकिन कौन सी गाली दूं, समझ नहीं आ रहा. एक अन्य यूजर ने लिखा कि दोनों, ऑमलेट वाला और मोमोज वाला, नर्क में जाएं.