15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

March Birth Prediction: रिश्ते निभाने वालो होते हैं मार्च महीने में जन्मे लोग, जानिए इनसे जुड़ी खास बातें

March Birth Prediction: र्च में जन्मे लोग काफी खुशमिजाज और पॉजिटिव सोच वाले होते हैं. यही वजह है कि इनके आसपास रहने वालों लोगों की सोच भी पॉजिटिव हो जाती है. इस माह में जन्मे लोग काफी मिलनसार प्रवृति के होते हैं और मित्रों के साथ अक्सर यात्राओं पर जाते रहते हैं.

March Birth Prediction: मार्च महीने में जन्मे लोग विश्वसनीय, उदार और प्रेमी होते हैं. ये देखने में सुंदर हों या न हों लेकिन लोगों के बीच काफी पंसद किए जाते हैं. इस माह में जन्मे लोग काफी मिलनसार प्रवृति के होते हैं और मित्रों के साथ अक्सर यात्राओं पर जाते रहते हैं. इनका यही घुमक्कड़ी शौक इनको प्रकृति और एडवेंचर के काफी करीब ले जाता है.

तेज दिमाग

मार्च में जन्मे लोगों का दिमाग बहुत तेज होता है. ऐसे लोग दिमाग से इतने ज्यादा तेज होते हैं कि इन्हें धोखा देना हर किसी की बात नहीं होती. इसके साथ ही ये लोग किसी भी षड्यंत्र को विफल करने में ये माहिर होते हैं. इसके अलावा कहा जाता है कि इनका भरोसा अगर एक बार टूट जाए तो उसे वापस जीतना मुश्किल (sharp mind) होता है.

पॉजिटिव सोच

ऐसा कहा जाता है कि मार्च में जन्मे लोग काफी खुशमिजाज और पॉजिटिव सोच वाले होते हैं. यही वजह है कि इनके आसपास रहने वालों लोगों की सोच भी पॉजिटिव (positive thoughts) हो जाती है.

अधिक विचारक मार्च में जन्मे लोगों में दूसरों की तुलना में अतिरिक्त सोच के मुद्दे होते हैं. ओवरथिंकिंग समस्याएं पैदा करने की एक कला है जो आपकी खुशी को बर्बाद कर देगी. यह ज्ञात है कि ये लोग पिछली घटनाओं को इतनी आसानी से दूर नहीं कर सकते. यहां तक ​​कि अगर वे सबसे खुश मूड में हैं, तो वे अपने पिछले गलत कामों के बारे में सोचेंगे, उनकी चिंता करेंगे. ओवरथिंकिंग उन लोगों के लिए एक खतरनाक चीज होगी क्योंकि यह उनके जीवन को दयनीय बना देगा. यह उनके जीवन से खुशियां भी छीन लेता है और दुख के साथ छोड़ देता है.

रिश्ते निभाने वालो होते हैं मार्च में जन्मे लोग

मार्च में जन्मे लोग रिश्ते निभाने में भी बड़े एक्सपर्ट होते हैं. इनके दिल में पार्टनर के लिए बेइंतेहा मोहब्बत होती है और ये उन्हें कभी धोखे में नहीं में नहीं रखते. खराब परिस्थिति में भी ये पार्टनर का साथ नहीं छोड़ते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें