14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Marriage Tips: अपने होने वाले पति से लड़कियां जरूर पूछे ये सवाल, खुशहाल वैवाहिक जीवन का आधार होगा जवाब

Marriage Tips: शादी के बाद आपके घर के खर्च और निवेश कैसे होंगे, शादी के बाद आपकी क्या जिम्मेदारियां होंगी? शादी के बाद आप पढ़ाई करना चाहती हैं, काम करना चाहती हैं या घर पर रहना चाहती हैं, इस मुद्दे पर उनसे पहले ही बात कर लें.

Marriage Tips: शादी का फैसला लड़का-लड़की के साथ-साथ पूरे परिवार के लिए अहम होता है. इसलिए माता-पिता के अलावा रिश्तेदार भी इस फैसले में हिस्सा लेते हैं. बदलते वक्त ने इस रिश्ते के केंद्र में भावी पति-पत्नी को भी शामिल कर लिया है, जो भविष्य को लेकर सजग हैं और बाद में आने वाली समस्याओं पर चर्चा करना चाहते हैं. ऐसे में आपको अपने होने वाले जीवनसाथी से किन मुद्दों पर बात करनी चाहिए?

करियर के बारे में बात करें

शादी के बाद आप पढ़ाई करना चाहती हैं, काम करना चाहती हैं या घर पर रहना चाहती हैं, इस मुद्दे पर उनसे पहले ही बात कर लें और उनकी प्राथमिकताएं भी जान लें. बिना यह जाने कि आपकी पढ़ाई और करियर उनके लिए कितना मायने रखता है, आगे न बढ़ें.

वित्तीय सुरक्षा

शादी के बाद आपके घर के खर्च और निवेश कैसे होंगे, इस बारे में बात करें. आपके पति के पास घर की जिम्मेदारी हो सकती है, ऐसे में उनके पास आपकी इच्छा के अनुसार खर्च करने और निवेश करने की गुंजाइश कम हो सकती है. शादी के बाद सबसे ज्यादा असहमति इसी मुद्दे पर होती है. इसलिए ये सारी बातें आप दोनों को पहले से ही स्पष्ट होनी चाहिए.

आपकी भूमिका

शादी के बाद आपकी क्या जिम्मेदारियां होंगी? क्या आप संयुक्त परिवार में रह पाएंगी? क्या आप उन जिम्मेदारियों को संभाल पाएंगी? ऐसे सवाल मन में आते हैं. ऐसे में उनके परिवार के सदस्यों के बारे में जानने की कोशिश करें और अपनी भूमिका निभाने के लिए खुद को तैयार करें, ताकि बाद में आपको फंसा हुआ महसूस न हो.

जिम्मेदारियां तय होनी चाहिए


हो सकता है कि परिवार के प्रति आपकी कोई जिम्मेदारी न हो या आप सिंगल चाइल्ड हों, ऐसे में आपकी भूमिका बेटे जैसी होगी. शादी के बाद आप अपने माता-पिता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को कैसे निभाएंगी? क्या आपका होने वाला पति इस जिम्मेदारी को निभाने में आपकी मदद करेगा, ये जरूर जान लें.

also read: Astro Tips: शनिवार को मिलते हैं ये संकेत तो समझे लकी हैं आप, बनी रहेगी शनि देव की कृपा

पार्टनर के रीति-रिवाज


हर घर के रीति-रिवाज और परंपराएं अलग-अलग होती हैं. ऐसे में भौगोलिक दूरी इस अंतर को बढ़ा सकती है. आप उससे शादी के रीति-रिवाजों के बारे में पूछ सकते हैं और उसके अनुसार ही शादी से पहले और बाद की तैयारियां कर सकते हैं, ताकि कोई परेशानी न हो.

पार्टनर की पसंद

वह अपनी पत्नी में क्या खूबियां देखना चाहता है? उसे फुर्सत के पलों में क्या करना पसंद है? उसके शौक क्या हैं और क्या नापसंद? इस बारे में जानें. इससे न केवल आप खुद को तैयार कर पाएंगे, बल्कि सामने वाले के व्यक्तित्व का आकलन करने में भी मदद मिलेगी.

पसंद और नापसंद

फैमिली रिलेशनशिप काउंसलर का कहना है आजकल मुखौटा पहनकर जीने का चलन है, लेकिन सबसे जरूरी है मुखौटा उतारकर अपने होने वाले जीवनसाथी के सामने असली मुद्दों पर बात करना. मसलन, उसके घर का माहौल पुराना है या आधुनिक? साथ ही, अपने होने वाले जीवनसाथी से उसकी इच्छाओं और कल्पनाओं के बारे में पूछें. उससे पूछें कि क्या वह शादी के लिए तैयार है. क्या उस पर कोई दबाव है? उसकी पसंद और नापसंद जानें. घर के खर्चे कैसे मैनेज होंगे, इस बारे में बात करें. याद रखें, भविष्य के लिए कोई वादा न करें, जिससे बाद में परेशानी हो. साथ ही, समझें कि खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए जरूरी है कि दोनों में एडजस्टमेंट की बराबर आदतें हों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें