Masan Holi 2024: बनारस में चिता की राख से मनाई जाती है होली

Masan Holi 2024: वाराणसी जिसे लोग बनारस के नाम से भी जानते हैं, ये एक ऐसी जगह है जो दुनियाभर में मशहूर है. वहां मसाने की होली के नाम से होली बेहद ही मशहूर है, इस दिन लोग खास तौर से रंगों के बजाय चिताओं की राख से होली खेलते हैं.

By Pushpanjali | March 14, 2024 12:08 PM
Masan Holi 2024: बनारस में चिता की राख से मनाई जाएगी मसान होली, जानें क्या है मान्यता #holi2024

Masan Holi 2024: वाराणसी जिसे लोग बनारस के नाम से भी जानते हैं, ये एक ऐसी जगह है जो दुनियाभर में मशहूर है. विश्वभर से लोग यहां आते हैं और कहते हैं कि यहां आने से उन्हें मोक्ष का अनुभव होता है. इस शहर का हर अनुभव अनोखा है, चाहे वो वहां के सुंदर गंगा घाट हो, वहां का खाना हो या वहां की गलियां, लेकिन इन सब के बावजूद एक और बात बेहद निराली है और वो है वहां की होली, दरअसल वहां मसाने की होली के नाम से होली बेहद ही मशहूर है, इस दिन लोग खास तौर से रंगों के बजाय चिताओं की राख से होली खेलते हैं, ऐसे में आइए जानते हैं क्या है ये अनोखी संस्कृति.

Holi 2024 Date: झारखंड-बिहार में कब है होली, रंगोत्सव को लेकर असमंजस में लोग

: Masan Holi 2024: बनारस में चिता की राख से मनाई जाती है होली
Exit mobile version