15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3 Best Matki Decoration Ideas: जन्माष्टमी पर इन खूबसूरत तरीकों से भगवान श्री कृष्ण की मटकी सजाएं

Janmashtami Matki Decoration Ideas: आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के लिए मटकी सजा सकते हैं.

Janmashtami 2024 Matki Decoration Ideas: जन्माष्टमी का त्यौहार आज पूरे भारत में काफी धूम-धाम से मनाया जा रहा है. अगर आप सड़कों पर निकले तो आपको पूरा बाजार खूबसूरत चीजों और जगह-जगह पर भगवान श्री कृष्ण की मूर्तियों से सजी हुई दिखाई देती है. लोग उनके लिए कई तरह की चीजें जैसे कि कपड़े, गहने और झूले खरीदते हैं. वहीं, भगवान श्री कृष्ण के लिए माखन से भरी हुई मटकी भी रखी जाती है. इन मटकियों को रखने से पहले इन्हें अच्छी तरह से सजाया जाता है जिस वजह से यह दिखने में नौर भी ज्यादा आकर्षक लगने लगती हैं. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की है जो इस जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण के लिए माखन की मटकी को खूबसूरत तरीके से सजाना चाहते हैं. आज हम आपको इन मटकियों को घर पर ही काफी आसानी से सजाने के लिए कुछ उपाय बताने वाले हैं.

मिरर वर्क डेकोरेशन आईडिया

अगर आप एक साधारण से मटके को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो इसके लिए मिरर वर्क सबसे जबरदस्त आईडिया है. यह जो स्टाइल है वह गुजराती क्राफ्ट से इंस्पायर्ड है. मटके में मिरर वर्क करने के लिए आपको गोल या फिर चौकोर शेप के छोटे-छोटे मिरर, कपड़े को चिपकाने के लिए फेविकोल, ऐक्रेलिक कलर आय फिर पैन और फिर ऑप्शनल तौर पर मोती और सेक्विन की जरुरत पड़ेगी.

कैसे सजाएं मटकी

अगर आप अपने मटके को मिरर वर्क से सजाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको सबसे पहले अपने पसंद के रंग से पूरे मटके को अच्छी तरह से रंग देना होगा. इसके बाद आपको इसे अच्छी तरह से सूखने के लिए छोड़ देना होगा. अब आपको पूरे मटके को मिरर की मदद से अपने पसंद के पैटर्न में लगा देना होगा. आपको इस बात का खास ख्याल रखना है कि जब आप मिरर्स को मटकी में चिपका रहे हों तो सावधानी बरतें और सिर्फ फैब्रिक गोंद का ही इस्तेमाल करें. आखिर में अगर आपको लगता है कि आप इस मटके को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं तो ऐसे में मोती और सेक्विन को भी जोड़ सकते हैं.

Also Read: Janmashtami 2024 Bhog Recipe: कृष्ण के जन्मदिन पर भोग लगाएं घर का बना मक्खन, यहां है आसान विधि

Also Read: Places to visit on Janmashtami 2024: द्वारका की इन जगहों पर मनाएं जन्माष्टमी का उत्सव, खास होगा अनुभव

मटकी पर लगाएं रंग

अगर आप अपनी मटकी को एकदम ही साधारण लेकिन खूबसूरत तरीके से सजाना चाहते हैं तो यह सबसे बेहतरीन तरीका है. इसके लिए आपको अपने मटके को अच्छी तरह से रंगने के लिए एक कलर को चुन लेना होगा. आप अगर चाहें तो अलग-अलग रंग और पैटर्न्स का इस्तेमाल कर इन मटकियों को रंग सकते हैं.

इस तरह से सजाएं अपनी मटकी

अगर आप इस तरह से अपने मटके को सजाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको सबसे पहले कुछ चीजों की जरुरत पड़ेगी. इसके लिए आपको ऐक्रेलिक पेंट, कलर करने के लिए पेंट ब्रश, शाइनी फिनिश देने के लिए वॉर्निश और स्टेंसिल की जरुरत पड़ेगी. मटके को पेंट करने के लिए आपको पहले उसे अच्छी तरह से उसे धोकर सूखने के लिए छोड़ देना होगा. इसके बाद मटके पर डिजाइन करने के लिए हल्के हाथों से पेंसिल का इस्तेमाल करना होगा. अब आपने मटके पर जो डिजाइन बनाया है उसपर ऐक्रेलिक पेंट की मदद से रंग भर दें. जब डिजाइन पूरी तरह से सूख जाए तो इसे बचाकर रखने के लिए वॉर्निश का एक लेयर उसके ऊपर लगाएं.

Also Read: Krishna Janmashtami 2024: व्रत और पूजा के दौरान क्या करें और क्या न करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें