Medha dairy: मेधा गुलाब जामुन और मेधा स्पेशल के लाजवाब स्वाद के साथ व्रत-त्योहार की खुशियां करें दोगुनी

Medha Special, Gulab Jamun: चैत्र नवरात्रि, रामनवमी के साथ ही अन्य कई बड़े पर्व त्योहार शुरू होने ही वाले हैं. इन त्योाहरों की खुशियों को दोगुनी करने के लिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ मेधा गुलाब जामुन और मेधा स्पेशल जरूर ट्राई करें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2022 4:45 PM

Medha Special, Gulab Jamun: हिंदू नव वर्ष 2 अप्रैल से शुरू हो रहा है और इसके साथ ही चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पाड़वा, चैत्र छठ पर्व और रामनवमी जैसे बड़े पर्व त्योहार शुरू हो रहे हैं. इन व्रत त्योहारों को खास रूप से सेलिब्रेट करने और दोस्तों रिश्तेदारों का मुंह मीठा कराने के लिए बेस्ट ऑप्शन है मेधा गुलाब जामुन और मेधा स्पेशल. दोनों का लाजवाब स्वादिष्ट स्वाद त्योहारों की खुशियों को तो दोगुना कर ही देगा साथ ही इन्हें खाने वाले आपके दोस्त, रिश्तेदार आपकी मेहमान नवाजी की तारीफ किए बिना भी नहीं रह पाएंगे.

प्योर घी में तैयार किया जाता है मेधा गुलाब जामुन

मेधा गुलाब जामुन और मेधा स्पेशल का बेहतरीन मीठा स्वाद स्विट्स लवर्स को बेहद पसंद आएगा. पर्व त्योहार, पूजा के लिए मेधा के ये प्रोडक्ट आप इतमीनान के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि गुलाब जामुन प्योर घी से तैयार किए गए हैं. गुलाब जामुन 205 ग्राम के कप और जार में उपलब्ध कराए गए हैं. मेधा गुलाब जामुन को यदि गरमागरम परोसा जाए तो खाने वाले इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.

Medha dairy: मेधा गुलाब जामुन और मेधा स्पेशल के लाजवाब स्वाद के साथ व्रत-त्योहार की खुशियां करें दोगुनी 2
मेधा स्पेशल एक कप की कीमत 20 रुपए

मेधा स्पेशल की बात करें तो मेधा डेयरी का यह प्रोडक्ट खोवा बेस्ड यूनिक सुदिंग टेस्ट वाला है जो स्वीट्स का एक बेहतरीन रिप्लेसमेंट होने के साथ ही यह बहतु हेल्दी भी है. बड़ों ही नहीं बच्चों और युवाओं को भी मेधा डेयरी का मेधा स्पेशल प्रोडक्ट बहुत पसंद है. मेधा स्पेशल के प्रत्येक कप की कीमत मात्र 20 रुपए है. और मेधा के विभिन्न स्टोर्स पर ये प्रोडक्ट्स बहुत ही आसानी से उपलब्ध भी हैं.

मेधा गुलाब जामुन और मेधा स्पेशल का इस्तेमाल स्वीट डिश के रूप में आप किसी भी व्रत, त्योहार या ओकेजन में आसानी से कर सकते हैं. घर में आए मेहमान का मुंह मीठा कराना हो या बच्चों को मीठा खाने का मन हो तब भी आप तुरंत मेधा डेयरी के ये दोनों प्रोडक्ट्स यानी मेधा स्पेशल और मेधा गुलाब जामुन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

This is branded content

Next Article

Exit mobile version