मेहंदी खूबसूरती में चार चांद लगाती है, इससे आपकी हाथों की सुंदरता निखर जाती है. आप ये खूबसूरत डिजाइन्स ट्राई कर सकती हैं. आपके पसंद के अनुसार आप अपने हाथों पर मेहंदी रचा सकती हैं.
ये ब्लॉक डिजाइन आप ट्राई कर सकती हैं. यह हल्की लुक वाली मेहंदी आप पर बहुत जचेंगी. ये फूल और पत्तियों से बनी है.
ये फ्लोरल डिजाइन आप पर बहुत खूब जचेंगा. ये फ्लोरल आधे हाथ में लगेगा और इससे खूबसूरती बढ़ेगी.
मेहंदी के ये भरे-भरे डिजाइन बहुत ही सुंदर लगते हैं. हाथों पर फूल, बेल के मिश्रण से बने ये डिजाइन किसी को भी आसानी से आकर्षित कर सकते हैं.
बेल और ज्वेल दोनों तरह के डिजाइन से मेल खाता यह डिजाइन हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए जबरदस्त सेलेक्शन हो सकता है. ये मिक्स डिजाइन बहुत खूबसूरत लगता है.
गोल, ट्रेडिशनल लुक वाली मेहंदी की यह डिजाइन ज्यादातर लोगों की फेवरेट है. इस शादी सीजन पर अपने लिए सेलेक्ट कर सकती हैं. ये ट्रेडिशनल लुक वाली मेहंदी आपके एथनिक वियर के साथ भी खूब जचेंगी.
अरेबिक डिजाइन मिक्स ऐसी मेहंदी हर फेस्टिवल की जान होती है. रचने के बाद हाथों पर यह इतनी खूबसूरत दिखती है कि काई भी आपके मेहंदी को इग्नोर नहीं कर सकेगा.
हाथों में लगाने के लिए ये डिजाइन सेलेक्ट कर सकती हैं. यह डिजाइन ट्रेडिशनल और मॉर्डन दोनों लुक देगा.इस डिजाइन को बहुत ही कम समय में आसानी से लगाया जा सकता है.
Also Read: आने वाले शादी सीजने के लिए सेव करें ये मेहंदी डिजाइन्स, खूबसूरती बढ़ेगी चार गुनाअरेबिक मेहंदी के डिजाइन मॉर्डन और ट्रेडिशन दोनों ही तरह के लुक को कंप्लीट करते हैं. ऐसे में आप यह डिजाइन शादी के लिए ट्राई कर सकती हैं.इस अरेबिक मेहंदी को लगाना भी बेहद आसान है और यह ट्रेंड में भी रहता है.
Also Read: Happy Bridal Lehenga : शादी सीजन में पहनें ये ट्रेंडिंग लहंगे, देखें PHOTOS