Mehandi designs: दोस्त की शादी में ट्राई करें ये मेहंदी डिजाइन्स, खूब मिलेगी तारीफें

शादी का सीजन शुरू हो चुका है. इस दौरान सजने संवरने की सारी तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली जाती है. अगर आप भी अपनी दोस्त की शादी या बहन की शादी का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है.

By Neha Singh | January 20, 2024 3:31 PM
undefined
Mehandi designs: दोस्त की शादी में ट्राई करें ये मेहंदी डिजाइन्स, खूब मिलेगी तारीफें 10

मेहंदी खूबसूरती में चार चांद लगाती है, इससे आपकी हाथों की सुंदरता निखर जाती है. आप ये खूबसूरत डिजाइन्स ट्राई कर सकती हैं. आपके पसंद के अनुसार आप अपने हाथों पर मेहंदी रचा सकती हैं.

Mehandi designs: दोस्त की शादी में ट्राई करें ये मेहंदी डिजाइन्स, खूब मिलेगी तारीफें 11
ब्लॉक डिजाइन

ये ब्लॉक डिजाइन आप ट्राई कर सकती हैं. यह हल्की लुक वाली मेहंदी आप पर बहुत जचेंगी. ये फूल और पत्तियों से बनी है.

Mehandi designs: दोस्त की शादी में ट्राई करें ये मेहंदी डिजाइन्स, खूब मिलेगी तारीफें 12
फ्लोरल डिजाइन

ये फ्लोरल डिजाइन आप पर बहुत खूब जचेंगा. ये फ्लोरल आधे हाथ में लगेगा और इससे खूबसूरती बढ़ेगी.

Mehandi designs: दोस्त की शादी में ट्राई करें ये मेहंदी डिजाइन्स, खूब मिलेगी तारीफें 13
भरे हाथ

मेहंदी के ये भरे-भरे डिजाइन बहुत ही सुंदर लगते हैं. हाथों पर फूल, बेल के मिश्रण से बने ये डिजाइन किसी को भी आसानी से आकर्षित कर सकते हैं.

Mehandi designs: दोस्त की शादी में ट्राई करें ये मेहंदी डिजाइन्स, खूब मिलेगी तारीफें 14
मिक्स डिजाइन

बेल और ज्वेल दोनों तरह के डिजाइन से मेल खाता यह डिजाइन हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए जबरदस्त सेलेक्शन हो सकता है. ये मिक्स डिजाइन बहुत खूबसूरत लगता है.

Mehandi designs: दोस्त की शादी में ट्राई करें ये मेहंदी डिजाइन्स, खूब मिलेगी तारीफें 15
ट्रेडिशनल लुक

गोल, ट्रेडिशनल लुक वाली मेहंदी की यह डिजाइन ज्यादातर लोगों की फेवरेट है. इस शादी सीजन पर अपने लिए सेलेक्ट कर सकती हैं. ये ट्रेडिशनल लुक वाली मेहंदी आपके एथनिक वियर के साथ भी खूब जचेंगी.

Mehandi designs: दोस्त की शादी में ट्राई करें ये मेहंदी डिजाइन्स, खूब मिलेगी तारीफें 16
अरेबिक डिजाइन

अरेबिक डिजाइन मिक्स ऐसी मेहंदी हर फेस्टिवल की जान होती है. रचने के बाद हाथों पर यह इतनी खूबसूरत दिखती है कि काई भी आपके मेहंदी को इग्नोर नहीं कर सकेगा.

Mehandi designs: दोस्त की शादी में ट्राई करें ये मेहंदी डिजाइन्स, खूब मिलेगी तारीफें 17
ब्रेसलेट स्टाइल

हाथों में लगाने के लिए ये डिजाइन सेलेक्ट कर सकती हैं. यह डिजाइन ट्रेडिशनल और मॉर्डन दोनों लुक देगा.इस डिजाइन को बहुत ही कम समय में आसानी से लगाया जा सकता है.

Also Read: आने वाले शादी सीजने के लिए सेव करें ये मेहंदी डिजाइन्स, खूबसूरती बढ़ेगी चार गुना
Mehandi designs: दोस्त की शादी में ट्राई करें ये मेहंदी डिजाइन्स, खूब मिलेगी तारीफें 18
अरेबिक मेहंदी

अरेबिक मेहंदी के डिजाइन मॉर्डन और ट्रेडिशन दोनों ही तरह के लुक को कंप्लीट करते हैं. ऐसे में आप यह डिजाइन शादी के लिए ट्राई कर सकती हैं.इस अरेबिक मेहंदी को लगाना भी बेहद आसान है और यह ट्रेंड में भी रहता है.

Also Read: Happy Bridal Lehenga : शादी सीजन में पहनें ये ट्रेंडिंग लहंगे, देखें PHOTOS
Exit mobile version