Mehndi Design Photo for Hartalika teej: अबतक का सबसे सुंदर मेहंदी डिजाइन, मेहंदी के साथ ऐसे लें तस्वीरें

Mehndi Design Photo for Hartalika teej: इस हरतालिका तीज पर अपने हाथों में मेहंदी लगाने का सोच रही हैं, तो इस लेख में आपको कई ऐसी मेहंदी डिजाइन दी जा रही है, जिसे आप इस तीज पर अपने हाथों में लगा सकती हैं. साथ ही अपनी मेहंदी के साथ इस पोज में फोटो भी सूट करा सकती हैं.

By Bimla Kumari | September 4, 2024 2:45 PM
an image

Mehndi Design Photo for Hartalika teej: चाहे महिला हो या लड़की मेहंदी लगाना हर किसी को बहुत पसंद आता है और आए भी क्यों ना मेहंदी की प्यारी महक और इसका गाढ़ा रंग सबके दिल को भाता है. सुहागिन महिलाओं के 16 श्रृंगार में मेहंदी की खास जगह है. हाथों की मेहंदी के लाली से पति के प्यार को समझा जाता है. कहते हैं जिसकी मेहंदी ज्यादा लाल होती है पति उनसे उतना ही प्यार करते हैं.

Mehndi designs

इस साल पूरे देश में हरतालिका तीज का त्योहार 6 सितंबर को मनाया जाएगा और इस पूजा में भी महिलायें अपने हाथों को सुंदर मेहंदी डिजाइन से जरूर सजायेंगी. अगर आप भी इस हरतालिका तीज पर अपने हाथों में मेहंदी लगाने का सोच रही हैं, तो इस लेख में आपको कई ऐसी मेहंदी डिजाइन दी जा रही है, जिसे आप इस तीज पर अपने हाथों में लगा सकती हैं. साथ ही अपनी मेहंदी के साथ इस पोज में फोटो भी सूट करा सकती हैं.

also read: Hartalika Teej 2024: तीज के निर्जला व्रत रखने से बीमार होने…

also read: Alta Design for Hartalika Teej: तीज पर आलता से बढ़ाएं पैरों की खूबसूरती, देखें खूबसूरत डिजाइन

also read: Hartalika Teej: तीज पर क्यों सजती हैं महिलाएं, 16 श्रृंगार में कौन सी चीजें होती है इसमें शामिल, जानें उनका क्या है महत्व

Latest Mehndi Design for Hartalika Teej Photo

Mehndi design photo for hartalika teej: अबतक का सबसे सुंदर मेहंदी डिजाइन, मेहंदी के साथ ऐसे लें तस्वीरें 9

full hand mehndi design: आप इस तरीके से फोटो सूट करा सकते हैं, दोनों हाथों में मेहंदी की डिजाइन सामने हो, और आप अपनी मेहंदी को देख रही हों.

Mehndi design photo for hartalika teej: अबतक का सबसे सुंदर मेहंदी डिजाइन, मेहंदी के साथ ऐसे लें तस्वीरें 10

full hand mehndi design: आप इस पोज में भी अपनी मेहंदी के साथ फोटो सूट करा सकती है, जिसमें दोनों हाथों में लगी मेहंदी पर फोकस रखें और आपका चेहरा थोड़ा ब्लर रहें, अपनी हाथों को क्रॉस करके चेहरे के सामने रखें. इस पोज को देते हुए आप आप चेहरे पर स्माइल रखें. तस्वीरें बेहद खूबसूरत नजर आएगी.

also read: Skin Care Tips for Hartalika Teej: मलाई फेस पैक से चमकाएं चेहरा, सॉफ्ट होगा स्किन

Mehndi design photo for hartalika teej: अबतक का सबसे सुंदर मेहंदी डिजाइन, मेहंदी के साथ ऐसे लें तस्वीरें 11

full hand mehndi design: तीज पूजा या कोई व्रत त्योहार या शादी का रश्में, आप ऐसे मौको पर भी इस तरीके से तस्वीरें ले सकती हैं, जिनमें आप सजधज कर हाथों हो चेहरे के सामने बाई को रखें और आप दाईं तरफ देखें. इस पोज में खूबसूरती और मेहंदी दोनों नजर आएंगे. आप इसे जरूर ट्राई करें.

also read: Baby Name on Lord Ganesh: गणेश जी के नाम पर रखें बेटे का वैदिक नाम, बनी रहेगी प्रभु की कृपा

Mehndi design photo for hartalika teej: अबतक का सबसे सुंदर मेहंदी डिजाइन, मेहंदी के साथ ऐसे लें तस्वीरें 12

back hand mehndi design: आप इस बैक हैंड सिंपल मेहंदी डिजाइन के साथ तस्वीरें ले सकती हैं, जिसमें दोनों हाथों को क्रॉस करके, चेहरे को छुपाते हुए और अपनी हथेली को देखें. इस पोज में लगी गई तस्वीरें भी बेहद खूबसूरत नजर आएंगे.

also read: Vastu Tips: घड़ी बनाएगा रंक से राजा, जानें किस दिशा और किस रंग की घड़ी देगा शुभ परिणाम

Mehndi design photo for hartalika teej: अबतक का सबसे सुंदर मेहंदी डिजाइन, मेहंदी के साथ ऐसे लें तस्वीरें 13

full hand mehndi design: अगर पहली पार आप तीज कर रही हो, या आप दुल्हन बनने वाली हो, इस पोज में मेहंदी के साथ फोटो जरूर सूट कराएं.

also read: Hartalika Teej Sweets: तीज के शुभ अवसर पर ट्राई करें होममेड मीठी गुजिया को, जानें बनाने की विधि

Mehndi design photo for hartalika teej: अबतक का सबसे सुंदर मेहंदी डिजाइन, मेहंदी के साथ ऐसे लें तस्वीरें 14

full hand mehndi design: बेहद खास और कॉमन है इस पोज में मेहंदी के साथ ली गई तस्वीर. आप इस पोज को भी ट्राई कर सकती हैं.

also read: Hartalika Teej Gift Idea: अगर आप भी सोच रहें है कि…

also read: Payal Design For Hartalika Teej: हरतालिका तीज पर पायलों की लेटेस्ट डिजाइन देखें

Trending Video

Exit mobile version