Mehndi Design PHOTOS 2023 : करवा चौथ पर लगाइए ईजी और ट्रेंडी मेंहदी डिजाइन, क्या खूब लगेंगी आप
Karwa Chauth Mehndi Design: भारतीय त्यौहार की अलग ही रौनक है और इसकी अपनी खूबसूरती. बात करवा चौथ की हो तो फिर क्या कहने. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ व्रत रखा जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं जब सजती हैं तो क्या खूब लगती हैं.इसमें उनकी हाथों में लगी मेंहदी चार चांद लगाती है.
Mehndi Design PHOTOS 2023 : ये सुंदर Mehndi डिजाइन हाथों में काफी सुंदर लगती है. गोल और बॉक्स डिजाइन लगाने में जितने आसान हैं देखने में उतने ही सुंदर.
अगर सिम्पल चीजें आपको बहुत अच्छी लगती हैं तो इस डिजाइन को फोलो कर सकते हैं जो देखने में काफी खूबसूरत लगेगी.
हाथों में फूलों वाली मेंहदी डिजाइन साथ में पतली पत्तियां नेचुरल सुंदरता का बोध कराती है
अगर आप हथेली को भरा भरा दिखाना चाहते हैं तो इसे जरूर ट्राइ करें. कोई भी आउट फिट पहनेंगी गजब दिखेंगी.
पूरे हाथ की मेहंदी की बजाय हल्की और कम हाथ की मेहंदी लगाना पसंद करती हैं जो देखने में भी स्टाइलिश लगता है.
बारीक डिजाइन वाली मेहंदी के साथ कुछ फूलों के फ्यूजन डिजाइन को भी अजमा सकती हैं.
पैरों में लगाने के लिए ये डिजाइन सेलेक्ट कर सकती हैं. यह डिजाइन ट्रेडिशनल और मॉर्डन दोनों लुक देगा.
मेहंदी के ये डिजाइन हाथों पर बहुत ही सुंदर लगते हैं. फूल, बेल के मिश्रण से बने ये डिजाइन किसी को भी आसानी से आकर्षित कर सकते हैं. चाहे आप कोई भी ड्रेस पहनें.
यह ट्रेंडी डिजाइंस जो गोल टिक्की वाली मेहंदी कहलाती है बड़ी जल्दी बन जाती है और हमेशा सबकी फेवरेट डिजाइन में शामिल है.
फूल, बॉक्स और बारीक वर्क के साथ चेक डिजाइन के साथ हाथों में लगी ये मेहंदी बड़ी सुंदर लगती है.
आप पैरों के लिए इस डिजाइन को चुन सकते हैं या अपनी पसंद के मुताबिक इसमें फ्यूजन कर खास डिजाइन बनवा सकते हैं.
Also Read: Karwa Chauth Vrat 2023 : करवा चौथ पर गलती से भी ना करें ये काम, जानिए क्या करने से बचना चाहिए