वैलेंटाइन डे प्यार का जश्न है, जिसे पूरी दुनिया में मनाया जाता है. यह दिन कपल्स के लिए खास होता है. वैलेंटाइन वीक बस आने ही वाला है और इस से अच्छा क्या होगा कि आप इस वैलेंटाइन डे अपने हाथों पर मेहंदी लगाकर इसे सेलिब्रेट करें. मेहंदी जिसे हिना भी कहते हैं सदियों से सुंदरता और उत्सव का प्रतीक रहा है. इस वैलेंटाइन अगर आप अपने पार्टनर को खुश करना चाहते है और वैलेंटाइन डे को यादगार बनाना चाहते है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें.
हर्ट्स और फ्लोरल
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत करें प्यार के क्लासिक प्रतीकों के साथ – हार्ट और फूल. अपने हाथों को आप हार्ट और फूल के खूबसूरत डिजाइन से सजा सकते हैं.
क्यूपिड के तीर
इस वैलेंटाइन अगर आप कुछ यूनिक करना है तो अपने हाथो में बनाएं क्यूपिड के तीर के डिजाइन. क्यूपिड को प्रेम का देवता माना जाता है इसलिए यह प्रेम का एक अच्छा प्रतीक है.
लव स्क्रिप्ट
अपने हाथों में प्रेम स्क्रिप्ट को शामिल कर अपने हाथों की शोभा को और भी बढ़ाया जा सकता है. अपने मेहंदी डिजाइन में – Love for ever या फिर अपने पार्टनर का नाम भी लिख सकते हैं.
अपने और अपने पार्टनर के नाम का पहला अक्षर
मेहंदी डिजाइन में अपने और अपने पार्टनर के नाम का पहले अक्षर भी शामिल किया जा सकता है. जिसे हार्ट शेप के अंदर या फिर किसी अन्य डिजाइन से सजाया जा सकता है.
हार्टबीट पैटर्न
अपने मेहंदी डिजाइन को एक मॉडर्न लुक देने के लिए हार्टबीट पैटर्न को अपने डिजाइन में शामिल करें.
रोमांटिक मंडला
इस वैलेंटाइन मंडला डिजाइन बनाएं पर एक रोमांटिक ट्विस्ट के साथ. अपने मंडला डिजाइन के बीच में हार्ट पैटर्न को शामिल कर आप उसे और भी सुंदर बना सकते हैं.
लव बर्ड्स पैटर्न
लव बर्ड्स प्रेम का एक खास प्रतीक होता है. इस प्रतीक को अपने मेहंदी डिजाइन में जोड़कर डिजाइन को और भी खूबसूरत बनाएं.
गुलाब या टैडी मेहंदी डिजाइन
गुलाब के फूल वैलेंटाइन डे के लिए बहुत स्पेशल होते हैं. आप अपने मेहंदी डिजाइन के लिए अपने हाथों में गुलाब के फूल बना सकते हैं. यह देखने में काफी सुंदर लगेंगे. इसका अलावा प्यार के प्रतीक टैडी बियर को भी आप मेहंदी डिजाइन में शामिल कर सकते हैं.
इनपुट: अनु कंडुलना