Chhath Pooja Mehndi Design: छठ पूजा पर हाथों में लगाएं ये मेहंदी डिजाइन, दिखें सबसे खास

Chhath Pooja Mehndi Design: छठ पूजा (Chhath Pooja) का पर्व खासतौर पर सूर्य देव और छठी मइया की उपासना का होता है. इस पर्व पर लोग व्रत रखते हैं और सूरज को अर्घ्य देकर अपनी मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना करते हैं. छठ पूजा के अवसर पर महिलाएं खासतौर पर सजती-संवरती हैं, पारंपरिक परिधान पहनती […]

By Pratishtha Pawar | November 3, 2024 6:06 PM

Chhath Pooja Mehndi Design: छठ पूजा (Chhath Pooja) का पर्व खासतौर पर सूर्य देव और छठी मइया की उपासना का होता है. इस पर्व पर लोग व्रत रखते हैं और सूरज को अर्घ्य देकर अपनी मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना करते हैं. छठ पूजा के अवसर पर महिलाएं खासतौर पर सजती-संवरती हैं, पारंपरिक परिधान पहनती हैं और हाथों में खूबसूरत मेहंदी रचाती हैं. अगर आप भी इस बार छठ पूजा(Chhath Pooja) पर आकर्षक दिखना चाहती हैं, तो अपने हाथों में

कुछ खास मेहंदी डिजाइनों को आजमाएं. यहां कुछ सुंदर और पारंपरिक मेहंदी डिजाइनों का सुझाव दिया जा रहा है जो आपके लुक में चार चांद लगा देंगे.

1. सूर्य और चंद्रमा डिजाइन

Chhath pooja mehndi design: छठ पूजा पर हाथों में लगाएं ये मेहंदी डिजाइन, दिखें सबसे खास

छठ पूजा सूर्य देव की उपासना का पर्व है, इसलिए सूर्य का प्रतीक आपके मेहंदी डिजाइन में होना बेहद शुभ माना जाता है. हाथ के मध्य में सूर्य का डिजाइन बनाकर उसके चारों ओर सुंदर पैटर्न्स बना सकते हैं. इसके साथ चंद्रमा का भी डिजाइन बना सकती हैं, जिससे मेहंदी का लुक और भी खास हो जाएगा.

2. पारंपरिक बेल डिजाइन

Chhath pooja mehndi design: छठ पूजा पर हाथों में लगाएं ये मेहंदी डिजाइन, दिखें सबसे खास

अगर आपको पारंपरिक डिजाइनों का शौक है तो बेल पैटर्न आपके लिए बेहतरीन रहेगा. हाथ के किनारों से लेकर कलाई तक बेल की डिजाइन बना सकती हैं. ये डिजाइन आपके हाथों को भर देता है और देखने में भी आकर्षक लगता है. इसे आप छोटे-छोटे फूलों और पत्तियों से सजा सकती हैं.

Also Read: Karwa Chauth Center Mehndi Design: आपके हाथों पर खूब जचेंगी ये सेंटर मेहंदी डिजाइन

 3. मोर पंख का डिजाइन

Chhath pooja mehndi design: छठ पूजा पर हाथों में लगाएं ये मेहंदी डिजाइन, दिखें सबसे खास

मोर का पंख छठ पूजा की थीम के अनुसार बेहद सुंदर और प्रतीकात्मक होता है. आप अपने हाथों के बीचों-बीच मोर पंख का डिजाइन बना सकती हैं, जिससे आपका मेहंदी डिजाइन यूनिक लगेगा. यह डिजाइन आपके लुक में पारंपरिकता और नयापन दोनों को जोड़ेगा.

Also Read:Mehndi Design: ये मेहंदी डिजाइन है बेहद आसान और खूबसूरत

4. फिंगर टिप डिजाइन

Chhath pooja mehndi design: छठ पूजा पर हाथों में लगाएं ये मेहंदी डिजाइन, दिखें सबसे खास

अगर आपको फुल हैंड मेहंदी पसंद नहीं है तो फिंगर टिप डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. इसमें केवल उंगलियों पर विभिन्न पैटर्न्स बनाए जाते हैं जैसे बिंदी, जाली, या फूलों की डिजाइन. यह देखने में सरल और आकर्षक होता है और छठ पूजा के लिए एकदम परफेक्ट लुक देता है.

Also Read:Karwa Chauth Mehandi Design: करवा चौथ के लिए सरल मेहंदी डिजाइन,अपने खास दिन को बनाएं और भी खास

5. चूड़ी स्टाइल मेहंदी

Chhath pooja mehndi design: छठ पूजा पर हाथों में लगाएं ये मेहंदी डिजाइन, दिखें सबसे खास

चूड़ी स्टाइल मेहंदी भी आजकल काफी चलन में है. इसमें कलाई पर चूड़ी जैसे पैटर्न्स बनाए जाते हैं, जो हाथों को भरने के साथ-साथ खूबसूरती भी बढ़ाते हैं. इस डिजाइन को उंगलियों तक फैलाकर इसे और खास बना सकते हैं.

इस छठ पूजा पर अपनी मेहंदी डिजाइन को खास बनाएं और इन डिजाइनों के साथ अपने लुक में नया अंदाज जोड़ें. ये मेहंदी डिजाइन न केवल आपके हाथों को खूबसूरत बनाएंगे, बल्कि त्योहार की भावना को भी व्यक्त करेंगे.

Also Read: Karwa Chauth latest Mehndi Design: पुराने डिजाइन से हो गई है बोर तो देखे ये लेटेस्ट डिजाइन

Also Read:Mehndi Design: ये मेहंदी डिजाइन है बेहद आसान और खूबसूरत

Next Article

Exit mobile version