Mehndi Designs: महाशिवरात्रि पर पाना हो भोले बाबा का आशीर्वाद, तो लगाएं ये बेहतरीन मेहंदी डिजाइन

Mehndi Designs: मेहंदी लगाने का कोई सीजन नहीं होता हैं, ऐसे में आप महाशिवरात्रि के मौके पर लगा सकती हैं ये खूबसूरत और यूनिक डिजाइन.

By Saurabh Poddar | February 23, 2024 3:52 PM

Mehndi Designs: वैसे तो मेहंदी लगाने का कोई सीजन नहीं होता हैं आप जब चाहें मेहंदी लगाकर अपने हाथों को खूबसूरत बना सकती हैं. यह तो आप सभी जानते ही होंगे कि जल्द ही महाशिवरात्रि की शुरुआत होने वाली हैं. ऐसे में पूजा–पाठ की तैयारी अभी से ही होनी शुरू हो गई हैं. ऐसे में अगर आपको मेहंदी लगवाना पसंद हैं तो आप चाहे तो महाशिवरात्रि में भी मेहंदी लगवा सकती हैं. आज हम आपको बताएंगे महाशिवरात्रि से जुड़ी कुछ यूनिक डिजाइन जो आपके हाथों को काफी खूबसूरत और आकर्षक बना देंगे.

Mehndi designs: महाशिवरात्रि पर पाना हो भोले बाबा का आशीर्वाद, तो लगाएं ये बेहतरीन मेहंदी डिजाइन 6

महादेव डिजाइन
अगर आप अपनी मेहंदी को सबसे खास और सिम्पल दिखाना चाहती हैं तो आप इस डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं, इसमें आप में महादेव यानि भगवान शिव और उसके आस-पास फूल डिजाइन में बनवा सकती हैं.शिव-पार्वती डिजाइन
अगर आप अपनी मेहंदी को यूनिक दिखाना चाहती हैं तो आप मेहंदी डिजाइन में शिव-पार्वती की जोड़ी और कलाई पर शिव की सवारी भगवान नंदी को बनवा सकती हैं, जो बहुत ही खूबसूरत दिखेंगे.

Mehndi designs: महाशिवरात्रि पर पाना हो भोले बाबा का आशीर्वाद, तो लगाएं ये बेहतरीन मेहंदी डिजाइन 7
Vastu Tips: सुबह उठकर सबसे पहले करें ये काम, मां लक्ष्मी आएंगी आपके द्वार: Mehndi Designs: महाशिवरात्रि पर पाना हो भोले बाबा का आशीर्वाद, तो लगाएं ये बेहतरीन मेहंदी डिजाइन

शिव की आराधना डिजाइन
आप चाहे तो, मेहंदी की डिजाइन में भक्त को शिव की पूजा करते हुए भी दिखा सकती हैं. इसमें आप शिव को जल चढ़ाते हुए डिजाइन बनवा सकती हैं.

Mehndi designs: महाशिवरात्रि पर पाना हो भोले बाबा का आशीर्वाद, तो लगाएं ये बेहतरीन मेहंदी डिजाइन 8

शिवलिंग और त्रिशूल डिजाइन
अगर आप चाहती हैं कि मेहंदी लगवाने में आपका समय कम लगे तो आप शिवलिंग और त्रिशूल को डिजाइन में बनवा सकती हैं साथ ही इसमें आप महादेव से जुड़े मंत्र या नाम भी लिखवा सकती हैं.

Mehndi designs: महाशिवरात्रि पर पाना हो भोले बाबा का आशीर्वाद, तो लगाएं ये बेहतरीन मेहंदी डिजाइन 9

केदारनाथ मंदिर
ये डिजाइन बहुत ही आसान हैं और इसे महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी चाहे तो श्रद्धा से लगवा सकता हैं. इसमें आप केदारनाथ मंदिर का सिम्पल डिजाइन बनवा सकते हैं.

Mehndi designs: महाशिवरात्रि पर पाना हो भोले बाबा का आशीर्वाद, तो लगाएं ये बेहतरीन मेहंदी डिजाइन 10

Next Article

Exit mobile version