15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Memory Boosting Dry Fruits: ये ड्राई फ्रूट्स आपके ब्रेन को बनाएंगे शार्प, याददाश्त भी होगी मजबूत

Memory Boosting Dry Fruits:: अगर आप स्लो मेमरी और कमजोर याददाश्त की वजह से परेशान हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित होगी. आज हम आपको ऐसे ड्राई फ्रूट्स के बारे में बताने वाले हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं आपकी याददाश्त को बेहतर बना सकता है.

Memory Boosting Dry Fruits: अगर आप अपने ब्रेन को हेल्दी रखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि आप उसे सभी जरूरी न्यूट्रिएंट्स सही मात्रा में दे रहे हों. अक्सर हम अपने फिजिकल हेल्थ पर तो ध्यान दे देते हैं लेकिन, ब्रेन के हेल्थ यानी कि कॉग्निटिव हेल्थ पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. हमारा ब्रेन हमारे बॉडी को कंट्रोल करता है जिस वजह से इसका सेहतमंद होना बेहद ही जरूरी हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी स्लो मेमोरी और कमजोर याददाश्त से परेशानी हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे ड्राई फ्रूट्स के बारे में बताने वाले हैं जो आपके ब्रेन को बेहतर फंक्शन करने में मदद कर सकते हैं.

Brain 1 1
Memory boosting dry fruits: ये ड्राई फ्रूट्स आपके ब्रेन को बनाएंगे शार्प, याददाश्त भी होगी मजबूत 7

Almonds (आल्मंड)

अक्सर पेरेंट्स अपने बच्चों को आल्मंड यानी कि बादाम खिलाते हैं. ऐसा माना जाता है कि आल्मंड मेमोरी को शार्प करता है. आल्मंड में Vitamin-E, Omega-3 फैटी एसिड और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं. केवल यहीं नहीं, इसके साथ ही कई और जरूरी न्यूट्रिएंट्स भी होते हैं जो आपके ब्रेन के लिए काफी बेनिफिशियल होते हैं. बादाम में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और Vitamin-E ब्रेन सेल्स को ऑक्सीडेटिव डैमेज से प्रोटेक्ट करते हैं. ऐसा होने की वजह से ब्रेन सेल ज्यादा लम्बे समय तक स्वास्थ्य रहते हैं और ज्यादा एफिशियेन्टली काम करते हैं.

Almonds 1
Memory boosting dry fruits: ये ड्राई फ्रूट्स आपके ब्रेन को बनाएंगे शार्प, याददाश्त भी होगी मजबूत 8
Sugar Cravings: क्या आपको भी हमेशा होती है मीठा खाने की क्रेविंग, जानें क्या है वजह: Memory Boosting Dry Fruits: ये ड्राई फ्रूट्स आपके ब्रेन को बनाएंगे शार्प, याददाश्त भी होगी मजबूत

Walnuts (वॉलनट्स)

ब्रेन के हेल्थ के लिए वॉलनट्स को काफी फायदेमंद माना जाता है. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें वॉलनट्स में लीनोलेनिक एसिड पाया जाता है जो Omega-3 फैटी एसिड होता है. यह हमारे ब्रेन को हेल्दी बनाने में काफी हद तक मदद करता है. यह हमारे नर्व्स को भी हेल्दी रहने में मदद करता है.

Walnuts
Memory boosting dry fruits: ये ड्राई फ्रूट्स आपके ब्रेन को बनाएंगे शार्प, याददाश्त भी होगी मजबूत 9

Raisins (किशमिश)

रेजिन्स यानी कि किशमिश खाने में तो मजेदार होते ही हैं साथ ही इनमें कई पोषक तत्व भी पाए जाते हैं. यह पोषक तत्व हमारे ब्रेन को हेल्दी रखने में काफी मदद करते हैं. बता दें किशमिश में पोटेशियम और आयरन भी काफी मात्रा में पायी जाती है. यह दोनों हमारे बॉडी को हेल्दी रखने में काफी मदद करते हैं. आयरन आपके शरीर में खून की कमी नहीं होने देता है जबकि, पोटेशियम आपके ब्लड वेसल्स को हेल्दी रखने में मदद करता है. ऐसा होने की वजह से आपके ब्रेन तक ऑक्सीजन लगातार पहुंचती रहती है और वह बेहतर तरीके से काम कर पाता है.

Raisins 1
Memory boosting dry fruits: ये ड्राई फ्रूट्स आपके ब्रेन को बनाएंगे शार्प, याददाश्त भी होगी मजबूत 10

Dates (खजूर)

खजूर कई मायनों में आपके लिए फायदेमंद है. इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. मुख्य तौर पर देखा जाए तो खजूर में फाइबर, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और मिनरल काफी भारी मात्रा में पाए जाते हैं. केवल यहीं नहीं, खजूर खाने से आपको एनर्जी भी मिलती है. यह आपके ब्रेन को ज्यादा बेहतर तरीके से काम करने में मदद करता है.

Dates
Memory boosting dry fruits: ये ड्राई फ्रूट्स आपके ब्रेन को बनाएंगे शार्प, याददाश्त भी होगी मजबूत 11
Relationship Tips: शादी से पहले अपने पार्टनर के साथ इन बातों को करें डिस्कस, खुशहाल होगी जिंदगी: Memory Boosting Dry Fruits: ये ड्राई फ्रूट्स आपके ब्रेन को बनाएंगे शार्प, याददाश्त भी होगी मजबूत

Pistachio (पिस्ता)

ब्रेन हेल्थ के लिए पिस्ता काफी अच्छा साबित हो सकता है. पिस्ता में ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन-बी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स काफी भारी मात्रा में पाए जाते हैं. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें Vitamin-B आपके ब्रेन के नर्व्स को हेल्दी रखने में मदद करता है. ऐसा होने की वजह से नर्व को होने वाली क्षति से बचा जा सकता है. पिस्ता में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स ऑक्सीडेटिव डैमेज को कम करता है जिस वजह से आपका ब्रेन हेल्दी रहता है. यह आपके याददाश्त से जुड़ी सभी प्रॉब्लम को भी दूर करता है.

Pistachio
Memory boosting dry fruits: ये ड्राई फ्रूट्स आपके ब्रेन को बनाएंगे शार्प, याददाश्त भी होगी मजबूत 12

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें