12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Men’s Grooming Tips: लड़के अपने लुक का इस तरह रखें ख्याल, तारीफ करते थकेगी नहीं दुनिया

Grooming Tips for Men: अगर आप एक लड़के हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की होने वाली है. आज हम आपको लड़कों के लिए अपने लुक को मेन्टेन रखने के लिए कुछ टिप्स शेयर करने जा रहे हैं.

Men’s Grooming Tips: सिर्फ लड़कियों के लिए ही नहीं बल्कि, लड़कों के लिए अपने लुक का ख्याल रखना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है. अगर आप अपने लुक और ग्रूमिंग का सही तरीके से ख्याल रखते हैं तो ऐसे में दुनिया के सामने ज्यादा कॉन्फिडेंट और खुशहाल नजर आते हैं. जब आप बेहतर दिखते हैं तो ऐसे में दुनिया आपकी सराहना तो करती है बल्कि, इसके साथ ही लोगों के बीच आपकी एक अलग इमेज भी बनती है. आज की यह आर्टिकल उन लड़कों के लिए है जो चाहते हैं कि वे अपने लुक को बेहतर बना सके. तो चलिए इन लड़कों के इन ग्रूमिंग हैबिट्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

स्किनकेयर है सबसे जरूरी

अगर आप अपने लुक का ख्याल रखना चाहते हैं तो ऐसे में यह काफी जरूरी हो जाता है कि आप अपनी स्किनकेयर रूटीन का ध्यान जरूर रखें. आपकी ग्रूमिंग रूटीन का यह एक काफी अहम हिस्सा होता है. जब आपकी स्किन ग्लोइंग और क्लियर होती है तो आपको ज्यादा कॉन्फिडेंट महसूस होता है. केवल यहीं नहीं, जब आप अपनी स्किन का ख्याल रखते हैं तो आपकी स्किन ज्यादा समय तक जवान रहती है.

Also Read: Skin Care Tips: जानें क्या है चेहरे पर दूध लगाने के फायदे

Also Read: Skin Care Tips: पिंपल्स से छुटकारा पाने में मदद करेंगे, आसानी से बनने वाले ये फेस पैक

आपको लुक को बेहतर बनाने में मदद करेगी आपकी दाढ़ी

चाहे आप अपनी दाढ़ी को किसी भी स्टाइल में रखते हों आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि आप उसे मेन्टेन करके रखें. जब आप अपनी दाढ़ी को मेन्टेन करके रखते हैं तो आपको एक बेहतर लुक और करैक्टर मिलता है. एक अच्छी तरह से मैन्टैन्ड दाढ़ी आपके लुक को काफी ज्यादा बेहतर बना सकता है.

बालों का रखें ख्याल

जब भी आप किसी से मिलते हैं तो वे आपके बालों को सबसे पहले नोटिस करते हैं. ऐसे में यह काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि आप अपने बालों का ख्याल जरूर रखें. इसे नजरअंदाज करना आपके लिए काफी बड़ी गलती साबित हो सकती है. आप अपने चेहरे के शेप के अनुसार अपने लिए क्लासिक से लेकर बोल्ड तक कोई सा भी हेयरस्टाइल चुन सकते हैं. आपको बस इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आप उसका ख्याल जरूर रख रहें हों.

इन छोटी-छोटी चीजों का भी रखें ध्यान

अपने ग्रूमिंग रूटीन में आपको सिर्फ बालों का ही ध्यान नहीं रखना चाहिए, बल्कि इसके साथ ही आपको अपने नाखूनों और भौहें का भी ध्यान रखना चाहिए. अगर आप बस इन छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखते हैं तो यह आपके ओवरऑल लुक को बेहतर बनाने में काफी मदद कर सकते हैं.

Also Read: Beauty tips: खूबसूरती बढ़ाने के आसान टिप्स, स्वस्थ खानपान, व्यायाम और नींद से पाएं निखार

अच्छा महकें

आप कैसा महक रखे हैं इस बात का काफी ज्यादा असर आपके लुक पर पड़ता है. ऐसे में आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आप एक ऐसे डिओडोरेंट या परफ्यूम का चुनाव करें जो आपको पूरे दिन अच्छा महकने और फ्रेश फील करने में मदद करे. जब आप बेहतर महकते हैं तो आपको ज्यादा बेहतर महसूस होता है. केवल यहीं नहीं, जब आपकी महक बेहतर होती है तो लोग आपको ज्यादा समय तक याद रखते हैं.

ओरल हाइजीन का रखें ख्याल

जब आपकी मुस्कान अच्छी होती है तो यह आपके ओवरऑल लुक को काफी बेहतर बना देती है. ओरल हेल्थ न केवल आपके स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह इस बात में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है कि दूसरे लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं.

Also Read: Beauty Tips: अब चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए नहीं पड़ेगी मेकअप की जरुरत, जानें क्या है तरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें