Loading election data...

Mental Health Tips: अपने डेली रूटीन से इन 5 आदतों को करें बाहर, लाइफ हो जाएगी बेहतर

Mental Health Tips: इन पांच आदतों की वजह से अधिकतम लोगों की मेंटल हेल्थ डिस्टर्ब हो रही है, तो आज ही अपने जीवन से इन पांच आदतों को आसानी से हटाएं और इसके बाद अपने जीवन में बदलाव देखें.

By Pushpanjali | July 1, 2024 9:39 AM
an image

Mental Health Tips: आजकल के भाग दौड़ वाली जिंदगी में लोग आगे बढ़ने में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि अक्सर वे अपनी मेंटल हेल्थ को पीछे छोड़ देते हैं जिसका उन्हें बाद में एक भारी खामियाजा भुगतना पड़ता है, कई बार ऐसा होता है कि हम ना चाहते हुए भी अपने जीवन में कुछ ऐसी आदतों को अपना लेते हैं जो बाद में हमारे लिए काफी घातक साबित होते हैं. यादें हम जानबूझकर नहीं लाते लेकिन किसी न किसी तरह से यह हमारी डेली रूटीन का एक हिस्सा बन जाती है, ऐसे में आज हम आपको ऐसे पांच आदतों के बारे में बताएंगे जिन्हें अगर आप अपने रोजमर्रा के जीवन से बाहर निकलते हैं तो आपका जीवन बेहतर हो सकता है, तो आप भी अपनी मेंटल हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए एक बार यह एक्सपेरिमेंट ट्राई करके जरूर देखें.

ओवरथिंकिंग को करें बंद

ओवरथिंकिंग आज के समय की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक बन चुकी है. सामने वाला मेरे बारे में क्या सोच रहा है या क्या सोच रहा होगा या जो मैं कर रही हूं वह कितना सही है कितना गलत या काश मैं यह कर लिया होता या काश मैं फिलहाल कुछ और कर रही होती या मैं अगर उसे जगह होती तो बेहतर होती, इस तरह के कई सारे विचार दिन भर हमारे मन को घेरे रहते हैं, दरअसल इसे ओवरथिंकिंग कहते हैं जो एक तरह की बीमारी बन चुकी है, इसलिए दूसरों की जजमेंट के बारे में ज्यादा ना सोचकर खुले दिमाग से अपना काम करें, इससे आप इसे आप यह देख सकेंगे कि आपका जीवन ज्यादा सरल और शांत बन जाएगा.

बार-बार शिकायत की आदत

कई लोगों में यह आदत होती है कि वह बार-बार किसी चीज की शिकायत करते रहते हैं, दर्शन ऐसा करने से आप एक पल के लिए यह सोच सकते हैं कि आप प्रोडक्टिव बन रहे हैं, लेकिन अगर यह आदत लगातार बनी रही तो यह आपने एक नेगेटिव माइंडसेट को ला सकती है, इसलिए आज ही इस आदत को बंद कर दें.

Also Read: काशी में Nita Ambani ने ट्राई किया टमाटर चाट, खुश होकर बेटे अनंत की शादी का दिया न्योता

सुबह उठने के साथ स्ट्रेस लेने की आदत

दरअसल कई लोगों में यह आदत होती है कि वह सुबह उठने के साथ अपने काम की या अपने व्यापार की चिंता करना शुरू कर देते हैं, इससे क्या होता है कि आपका दिमाग पर काफी ज्यादा स्ट्रेस पड़ता है और आप उठने के साथ ही अपने दिमाग को दौड़ाने लगते हैं, तो ऐसा करने की बजे कम से कम सुबह की वक्त उठने के बाद आप कुछ देर शांति से बैठे, व्यायाम करें, अपने आसपास के वातावरण का लुत्फ उठाएं और सुबह सुबह एक पॉजिटिव माइंडसेट बरकरार रखें.

मल्टीटास्किंग करने की आदत

बात अगर मल्टीटास्किंग की करें तो ऐसा करने से आपको लग सकता है कि आप काफी ज्यादा टैलेंटेड है और आप अपने जीवन को काफी ज्यादा प्रोडक्टिव बना रहे हैं लेकिन ऐसा करने से ना तो आपके मन को आराम मिलता है यानी कि आपका दिमाग को और ना ही आपके शरीर को तो ऐसा करना अक्सर आपको मानसिक तनाव दे सकता है और आपकी मेंटल हेल्थ को काफी ज्यादा खराब कर सकता है.

लगातार ज्यादा देर तक बैठने की आदत

आजकल के समय में अधिकतम लोगों का काम 8 से 10 घंटे बैठकर करने वाला होता है, इसकी वजह से कई लोगों को कई तरह की शारीरिक परेशानियां हो सकती है, तो ऐसे में कोशिश करें कि आप काम के बीच में बार-बार ब्रेक ले जरूरी नहीं कि वह ब्रेक बड़ा हो वह ब्रेक 2 से 5 मिनट का भी हो सकता है, और उसे ब्रेक में सबसे पहले तो उठकर थोड़ा टहल लें, ऐसा करने से आपके तन और मन दोनों को आराम मिलेगा.

Also Read: Vastu Tips: मॉनसून के दौरान घर में वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान, आएगी सुख समृद्धि

Exit mobile version