Methi Paratha Recipe In Hindi: चंद मिनटों में ऐसे बनायें मेथी पराठा, जानें रेसिपी, वीडियो देखें

Methi Paratha Recipe: मेथी का पराठा सर्दियों के लिए बहुत हेल्दी होता है. बच्चे-बड़े सभी इसका आनंद ले सकते हैं. जानें आसानी से मेथी पराठा बनाने की आसान रेसिपी. वीडियो भी देखें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2022 6:26 PM

सिर्फ 15 Mins में मेथी के पराठे बनाने का आसान तरीका | Methi Paratha Recipe in Hindi | CookWithNisha
मेथह पराठा बनाने के लिए सामग्री

  • गेहूं का आटा – 2 कप 

  • बेसन – 1/2 कप

  • मेथी – 1 कप (250 ग्राम) (बारीक कटी हुई)

  • तेल – आटा गूंथने के लिए और परांठे सेकने के लिये

  • अदरक – 1 इंच लम्बा टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)

  • हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी हुई)

  • नमक – 1/2 छोटी चम्मच या स्वादानुसार

  • जीरा – 1/2 छोटी चम्मच 

  • हींग – 1 पिंच

Also Read: Carrot And Beetroot Soup Recipe:सर्दियों में ट्राई करें हेल्दी गाजर, चुकंदर सूप, बनाने की आसान विधि जानें
मेथी पराठा बनाने की विधि

एक बर्तन में आटा लें. इसमें बेसन, कटी हुई मेथी, अदरक, हरी मिर्च,  नमक, जीरा और हींग मिलायें. 2 छोटे चम्मच तेल डाल कर सारी चीजों मिक्स करें. थोड़ा पानी डालकर नरम आटा गूथ लें. गुथे हुये आटे को 20 मिनिट ढककर छोड़ दें. अब तवे को गैस पर रखकर गरम करिये. आटे का पाराठा बनायें. तवा पर सेकें. चमचे से थोड़ा सा तेल लगाकर परांठे को चारों ओर से अच्छी तरह तैयार कर लें. एक-एक कर ऐसे ही सारे पराठें बना लें. और हरी चटनी के साथ सर्व करें.

Next Article

Exit mobile version