Loading election data...

Summer Tips : चिलचिलाती गर्मी के मौसम में घर को ठंडा रखने के लिए आजमाएं ये प्राकृतिक तरीके

गर्मी में अपने घर को ठंडा रखने के ये प्राकृतिक तरीके बिजली के पैसे बचाने के साथ-साथ आपको काफी राहत दिलायेंगे. एससी और कूलर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

By Devendra Kumar | April 5, 2024 9:28 PM
an image

Summer Tips: देशभर के विभिन्न राज्यों में भीषण गर्मी ने अभी से ही कहर बरपाना शुरू कर दिया है. बाहर ही नहीं, घर के भीतर भी चिलचिलाती धूप और गरम हवाओं की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं. तेज धूप और लू के थपेड़ों से इंसान ही नहीं बेजुबान जानवर भी परेशान हैं. ऐसे में लोगों ने अभी से ही अपने घरों में एसी और कूलर का इस्‍तेमाल शुरू कर दिया है. लेकिन इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चलाने में काफी बिजली लगती है, जिसका असर मध्यम वर्ग के लोगों की जेब पर भी पड़ता है. ऐसे में इन प्राकृतिक और आसान तरीकों को अपना कर आप चिलचिलाती गर्मी के मौसम में बिना एसी और कूलर के भी अपने घर को ठंडा रख सकते हैं.

टेबल फैन के सामने रखें बर्फ

गर्मी में भी घर को ठंडा रखने के लिए यह सबसे किफायती तरीका है. इसके लिए बस तीन चीजें चाहिए, जो आसानी से घर पर मौजूद होती हैं. एक टेबल फैन, कटोरी और बर्फ के टुकड़े. सबसे पहले एक कटोरी में बर्फ के टुकड़े डालें और पंखे के आगे उसे रख दें. कोशिश करें कि हवा उस बर्तन से टकराकर कमरे में फैले. इसकी जगह आप गीले कपड़े का भी प्रयोग कर सकते हैं. साथ ही खस के परदे भी गीले कर लगाने पर कमरा गरम नहीं होता है.

Also Read : गगमी को लेकर शीतल फलों व पेय पदार्थ की बक्रिी में आयी तेजी

क्रॉस वेंटिलेशन के लिए खिड़कियां खोलकर रखें

अपने घर को ठंडा रखने के लिए क्रॉस वेंटिलेशन का भी ख्याल रखें. इसके लिए खिड़कियां खोलकर रखें, जिससे ठंडी हवाएं कमरे में आ सकें. गर्मियों के दौरान खिड़कियां खोलने का सबसे उपयुक्त समय सुबह 5.00 से 8.00 बजे के बीच और शाम को 7.00 से 10.00 बजे के बीच है होता है. इस दौरान हवाएं ठंडी बहती हैं.

कमरे को व्यवस्थित रखें

अगर कमरा अव्यवस्थित रहता है, तो उसमें गर्मी अधिक लगती है. यदि आपके कमरे भी गैर जरूरी सामान, फर्नीचर, किताबें, समाचार पत्र और पत्रिकाएं इधर-उधर बिखरी पड़ती हैं, तो उन्हें हटा दें. साथ ही कमरों की खिड़कियां खोल दें और अपने सभी सिंथेटिक पर्दों और मोटे ऊनी कालीनों को हटा दें. इसकी जगह जूट से बने पतले गलीचों का इस्तेमाल करें.

घर की बालकनी में पौधे लगायें

आपके घर की बालकनी में ज्यादा से ज्यादा हरे-भरे पौधे लगाएं. इससे कमरों में नमी बरकरार रहेगी और कमरा ठंडा रहेगा. साथ ही भीषण गर्मी से भी राहत मिलेगी. आप चाहें, तो बालकनी के अलावा अपने कमरों में भी इंडोर प्लांट्स लगा सकते हैं. वहीं, शाम के समय अपने पौधों में खूब सारा पानी डालें और उन्‍हें अच्‍छी तरह से धोएं, ताकि वे गर्मी में मुरझाएं नहीं और घर को ठंडा रखने में भी मदद करें.

छत पर सफेद चूने का लेप लगायें

छत पर सफेद चूने का लेप लगाने से स्लैब को पूरी गर्मियों में ठंडा रहने में मदद मिल सकती है. हालांकि, यह बारिश में बह जाता है, इसलिए हर गर्मियों में इसे दोबारा लगाएं. छत के टेंपरेचर को कम करने का एक और शानदार तरीका है. छत पर आप प्लास्टिक शीट पर नम भूसे के ढेर को रख सकते हैं. यह नेचुरल इन्सुलेटर की तरह काम करता है. इसके अलावा टैरेस गार्डन भी बेहतर विकल्प हो सकता है.

शाम के बाद छत पर डालें पानी

गर्मी के मौसम में यदि आप घर की छत पर शाम के बाद पर्याप्त मात्र में पानी डालेंगे, तो इससे छत ठंडी होगी और रात में पंखा चलाने पर कमरे में गरम हवा की जगह ठंडी हवा आयेगी. चूंकि, दिनभर धूप की तपिश में छत गरम हो जाती है और इस वजह से पंखा चलने पर हवा गरम आती है.

Exit mobile version