Milk Face Pack For Glowing Skin In Summer: गर्मी में शीशे की तरह चमकेगा आपका चेहरा, बस लगाएं दूध के साथ ये चीज

Milk Face Pack For Glowing Skin In Summer: गर्मी के मौसम में धूप और धूल के कारण चेहरे पर कालापन, सन बर्न और टैनिंग की समस्या हो जाती है. इससे बचने के लिए आप दूध फेस पैक अपने चेहरे पर लगा सकती हैं. चलिए जानते हैं....

By Shweta Pandey | April 14, 2024 12:18 PM
an image

Milk Face Pack For Glowing Skin In Summer: गर्मी शुरू होते ही लोगों में कई सारी हेल्थ समस्याएं भी शुरू हो जाती हैं. तेज धूप, धूल और पसीने से त्वचा की रंगत पुरी तरह से छीन जाती है. ऐसे में हर किसी को अपनी स्किन का खास ख्याल रखना चाहिए. ताकि ड्राईनेस से बचा जा सके. चलिए जानते हैं कैसे आप सिर्फ दूध के ही इस्तेमाल से सन बर्न, टैनिंग और कालापन को दूर कर सकती हैं.

दूध और केला फेस पैक

गर्मी के दिनों में अगर चेहरे को नेचुरल तरीके से रखना है तो दूध और केला का फेस पैक बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आधा से भी कम केला लें और उसमें दूध डालें. दोनों को अच्छी तरह से मैश कर लें और अपने फेस पर लगाएं. इसे आप कम से कम 20 मिनट तक ऐसे ही अपने चेहरे पर लगाए रखें और उसके बाद ठंडा पानी से चेहरा को धो लें. इस फेस पैक से आपका चेहरा ग्लो करेगा और सन बर्न, टैनिंग और कालापन दूर हो जाएगी.

दूध और हल्दी लगाने के फायदे

गर्मी के दिनों में सुबह या फिर रात में सोने से पहले एक चम्मच दूध में चुटकी भर हल्दी मिलाकर उसका पेस्ट बना लें और फिर इसे अपने फेस पर लगाएं. इस पैक को कम से कम अपने फेस पर 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद ठंडा पानी से चेहरा धो लें. दूध और हल्दी के इस पैके से आपका स्किन ग्लो करेगा.

Also Read: घरेलू टोनर मॉइस्चराइजर से गर्मियों में त्वचा की देखभाल कैसे करें? जानें

दूध और खीरा

भीषण गर्मी में भी चेहरा पर ग्लो चाहिए तो दूध और खीरा का पैक लगाएं. इसके लिए एक चम्मच दूध लें और उसमें खीरा का रस मिला लें. फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट के बाद अपने फेस को नार्मल पानी से धो लें. इससे ना सिर्फ सन बर्न, टैनिंग और कालापन को दूर होगी बल्कि पिंपल्स से भी निजात मिल जाएगा.

Also Read: गर्मी में शरीर को करना है डिटॉक्स तो पीना शुरू कर दें खीरा और पुदीने की पत्तियों से बना ड्रिंक

Also Read:गर्मी में फोरहेड पर होते हैं दाने तो स्किन एक्सपर्ट के बताए इन टिप्स को करें फॉलो

Exit mobile version