15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mir Mine Russia: हवाई जहाज को भी निगल जाती है रहस्यों से भरी ये खान

Mir Mine: रूस में एक ऐसा गड्ढा है जो विशाल चीजे जैसे हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर को निगल जाता है. इस गड्ढे से जुड़े हैं बहुत सारे रहस्य और इतिहास जिनके बारे में हम आपको बताएंगे.

Mir Mine Russia: दुनिया रहस्यों से भरी हुई है, हम जब भी कोई विचित्र चीज के बारे में सुनते हैं या देखते हैं तो सोच में पड़ जाते हैं कि क्या ऐसी भी चीज दुनिया में हो सकती है. अब भी दुनिया में बहुत सारी चीजें है जिनके बारे में लोग नहीं जानते हैं या उनके तालाश में है. एक ऐसी ही जगह है रूस में जिसके बारे में जानकर अब हैरान हो जाएंगे.

विशाल हीरे की खान
मीर माइन रूस में पाया जाने वाला एक विशाल हीरे की खान है, ये रूस के मिर्नी नामक जगह में स्तिथ है. मिर्नी गांव में रहने वाले लोग एक ही कंपनी के लिए काम करते है, इस कंपनी का नाम है अलरोसा जो दुनिया में मात्रा के हिसाब से बड़ा हीरा खनन करनेवाली कंपनी माना जाता है. यह खदान 1,722 फ़ीट गहरा है और 3,900 फ़ीट चौड़ा है. इस गड्ढे से जुड़ी बहुत सारी घटनाए है जिसकी वजह से लोग इसे बंद करवाना चाहते हैं.

Japan on High Alert: हाई अलर्ट पर जापान का यह शहर, बिल्ली बनी कारण, जानें क्या है मामला: Mir Mine Russia: हवाई जहाज को भी निगल जाती है रहस्यों से भरी ये खान

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा गड्ढा
मीर माइन दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा गड्ढा जो मानव निर्मित है. स्टालिन ने इस माइन के निर्माण की शुरुआत 1957 में की थी. इस माइन के निर्माण में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बदलते तापमान की वजह से कर्मचारियों को खुदाई में बहुत परेशानी हुई. ठंड के मौसम में यहां का तापमान माइनस 40 डिग्री सेल्सियस के निचे चला जाता है. इतनी ठंड बढ़ जाती थी की कार के टायर फट जाते थे और तेल भी जम जाता था. कर्मचारियों को मजबूरी में जेट इंजन का और डायनामाइट का प्रयोग करना पड़ता था खुदाई करने के लिए. 1960 में ये माइन पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया.

20 साल पहले ही किया गया बंद
इस माइन को 20 साल पहले ही बंद किया गया है. माना जाता है की इस गड्ढे में ठंडी हवा और गरम हवा के मिलने से तीव्र आकर्षण जो पैदा होता है उससे ये कई चीजों को अपनी तरफ खींच लेता है और वे उसके अंदर जाकर गुम हो जाते हैं. कहा जाता है की अगर कोई हेलीकाप्टर या हवाई जहाज इसके पास के गुजरता है तो वह इसे खींच लेती है. 2017 में इस खदान में बाढ़ आई थी जिसकी वजह से 100 से भी ज्यादा कर्मचारियों की मौत हो गयी थी.

Moringa Leaf Benefits: गरमी के मौसम में मोरिंगा की पत्तियां किसी सुपरफूड से कम नहीं, जानिए इसके फायदे: Mir Mine Russia: हवाई जहाज को भी निगल जाती है रहस्यों से भरी ये खान

खदान में 342.57 कैरट का एक पीला हीरा मिला
मीर माइन ने पिछले शतक में 17 बिलियन डॉलर के मूल्य के बराबर हीरा उत्पादन किया है. इस खदान में 342. 57 कैरट का एक पीला हीरा मिला था. ये रूस में अब तक का पाया गया सबसे बड़ा हीरा था. मीर माइन इन्ही कारणों की वजह से मशहूर है. इनपुट अनु कंडुलना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें