26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Miss Universe 2020: Adline Castelino ने तिरंगा थामकर कर रखा भारत की जमीं पर कदम, Viral हुआ Video

Miss Universe 2020: भारत की एडलिन कैस्टेलिनो खिताब तो नहीं जीत पाईं, लेकिन उन्होंने लोगों का दिल जरूर जीता. 69वें मिस यूनिवर्स पीगेंट में कुल 73 देशों ने हिस्सा लिया था. अगर एडलिन कॉन्टेस्ट जीतती तो वे भारती से ऐसा करने वाली तीसरी महिला बनती.

भारत की एडलिन कैस्टेलिनो (Adline Castelino) खिताब तो नहीं जीत पाईं, लेकिन उन्होंने लोगों का दिल जरूर जीता. 69वें मिस यूनिवर्स पीगेंट में कुल 73 देशों ने हिस्सा लिया था. अगर एडलिन कॉन्टेस्ट जीतती तो वे भारती से ऐसा करने वाली तीसरी महिला बनती. भारत से साल 2000 में लारा दत्ता और साल 1994 में सुष्मिता सेन ने ये खिताब अपने नाम किया था.

एडलिन कैस्टेलिनो भारत लौटीं, वायरल हो रहा है वीडियो

आपको बता दें एडलिन कैस्टेलिनो अमेरिका से भारत लौट चुकी हैं. एडलिन को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. एयरपोर्ट पर उन्होंने देश की शान बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अपने हाथ में लिया हुआ था.

विकास सहयोग प्रतिष्ठान के लिए काम करती हैं ऐडलिन कैसलीनो

ऐडलिन कैसलीनो (Adline Castelino) किसानों की आजीविका के लिए काम करने वाले कल्याणकारी संगठन ‘विकास सहयोग प्रतिष्ठान’ के साथ काम करती हैं और पीसीओएस फ्री इंडिया कैंपेन का चेहरा भी हैं.

लॉकडाउन से जुड़ा सवाल पूछा गया था भारतीय मॉडल से

एडलिन से पूछा गया, ‘क्या देशों को कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा देना चाहिए जबकि अर्थव्यवस्था पर खराब असर पड़ेगा या फिर अपने बॉर्डर्स खोलकर संक्रमण की दर बढ़ने देनी चाहिए?’

जवाब में एडलिन ने कहा, ‘भारत से आई हूं इस वजह से और इंडिया इस समय जो झेल रहा है, मुझे एक बहुत अहम बात का अहसास हुआ, आपके अपनों की हेल्थ से बढ़कर कुछ भी नहीं. आपको अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य दोनों के बीच सामंजस्य बनाना चाहिए. ऐसा तभी हो सकता है जब सरकार लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले और कुछ ऐसा करे कि इकॉनमी को भी मदद मिले.’

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें