वर्ष 2021 की ब्रह्मांड सुंदरी इस वर्ष की मिस यूनिवर्स भारत की हरनाज संधू बनी हैं. खूबसूरती की बात करें तो इसमें कोई शक नहीं कि हरनाज दिखने में बेहद खूबसूरत हैं और उन्हें खूबसूरत बनाने में उनकी ग्लोइंग त्वचा के साथ-साथ उनके बालों की भी बड़ी भूमिका है.
हरनाज संधू मिस यूनिवर्स के फिनाले राउंड में बाकी अन्य कंटेस्टेंट से बिल्कुल अलग और बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही थीं. उन्होंने बेहद खूबसूरत आउटफिट तो पहना ही हुआ था, इसके साथ ही मेकअप और बाल भी उनके लुक्स को बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव बना रहे थे. महिलाओं और लड़कियों के बीच हरनाज संधू के लुक्स को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है. सभी उनकी ग्लोइंग स्किन और सुपर शाइनी बालों का सीक्रेट जानना चाहती हैं.
हरनाज संधू के हेयर स्टाइलिस्ट सावियो जॉन परेरा और मेकअप डायरेक्टर वेंडी ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में यह बताया कि उन्होंने फिनाले में हरनाज के लुक्स के लिए किस तरह की चीजों का इस्तेमाल किया था और कैसे उनकी स्किन और बालों को खूबसूरत लुक देने में कामयाब रहे.
मिस यूनिवर्स फिनाले लुक के लिए हरनाज संधू के बालों को लॉन्ग लेयर लुक दिया गया था. इसके लिए हरनाज के बालों को ग्लोबल हेयर कलर से टोंड अप किया गया था, ताकि उनके बाल हर डायरेक्शन से खूबसूरत लगें, साथ ही बालों को और भी अट्रैक्टिव लुक देने के लिए हरनाज के बालों में सटल हाइलाइट्स भी दिए गए थे. इससे हरनाज के बाल बहुत ही खूबसूरत और शाइनी नजर आ रहे थे. इतना ही नहीं बालों में वॉल्यूम बना रहे इसके लिए हरनाज के बालों में एक्सटेंशन का इस्तेमाल भी किया गया था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मार्केट में आपको ग्लोबल हेयर कलर और हेयर एक्सटेंशन बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे. मगर आप इन दोनों का इस्तेमाल अगर पहली बार कर रही हैं तो किसी एक्सपर्ट की मदद जरूर लें, खुद से बालों पर इनका प्रयोग करने से बचें.
Also Read: Saisha Shinde: हरनाज संधू का मिस यूनिवर्स गाउन डिजाइन करने वाली ट्रांसवुमन सायशा शिंदे के बारे में जानें
हरनाज संधू की ग्लोइंग स्किन के बारे में भी सब जानना चाहते हैं. बता दें कि फिनाले राउंड के लिए हरनाज संधू का मेकअप वैंडी मेकअप आर्टिस्ट ने किया था. वह बताती हैं, हरनाज को हमने हैवी मेकअप लुक देने की जगह मिनिमलिस्टिक आई मेकअप दिया था और फेस को ड्यूवी लुक देने के लिए बहुत सारे ब्रॉन्जर का इस्तेमाल किया था. होंठों पर न्यूड लिपस्टिक का प्रयोग किया था, साथ ही बहुत सारा ग्लॉस एड किया था.