23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Miss World 2021: मिस वर्ल्ड 2021 की फर्स्ट रनरअप बनीं भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक श्री सैनी, जानें डिटेल

Miss World 2021: मिस वर्ल्ड 2021 की प्रतियोगिता पिछले साल ही होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण यह ब्यूटी इवेंट स्थगित कर दिया गया था.

Miss World 2021: पोलैंड की करोलिना बिलावस्का (Karolina Bielawska) के सिर मिस वर्ल्ड 2021 (Miss World 2021 Winner) का ताज सज चुका है. बता दें कि मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता प्यूर्तो रिको में आयोजित किया गया था. 17 मार्च को प्यूर्तो रिको के कोका-कोला म्यूजिक हॉल में करोलिना बिलावस्का सभी राउंड में अपने प्रतिद्वंदियों को हरा कर मिस वर्ल्ड 2021 का ताज जीत लिया है. बता दें कि करोलिना को जमैका की टोनी एन सिंह ने मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया. वहीं संयुक्त राज्य अमेरिका की श्री सैनी (Shree Saini) इस प्रतियोगिता की फर्स्ट रनर अप बनी हैं. कोटे डी’आइवर की ओलिविया सेकंड स्थान पर रही थीं. जान लें कि फर्स्ट रनर अप बनी श्री सैनी भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं.


Miss World 2021: भारत की ओर से मनसा वाराणसी ने प्रतिनिधित्व किया

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2021 में भारत की ओर से मनसा वाराणसी ने प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन वह इस खिताब पर अपना नाम दर्ज करने से चूक गईं. मनसा वाराणसी टॉप 13 कंटेस्टेंट्स में शामिल थीं.

भारतीय मूल की श्री सैनी का संबंध लुधियाना से 

बता दें कि भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक श्री सैनी जब पांच साल की थीं तभी पिता संजीव सैनी और मां एकता सैनी अमेरिका के वाशिंगटन शिफ्ट हो गए थे. पढ़ाई के साथ श्री सैनी ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा लेना शुरू किया. वे मिस इंडिया यूएसए 2017 का टाइटल भी जीत चुकी हैं. मिस वर्ल्ड 2021 में भारतीय मूल की श्री सैनी अमेरिका का प्रतिनिधित्व कर रही थीं. वे मूल रूप से भारत के लुधियाना की रहने वाली हैं.

फेशियल बर्न सर्वाइवर हैं श्री सैनी

फेशियल बर्न सर्वाइवर, श्री सैनी लुधियाना, पंजाब की रहने वाली हैं. जब वह सिर्फ 5 साल की थीं, तब उनका परिवार वाशिंगटन डीसी चला गया था. 12 साल की उम्र से ही उन्हें स्थायी पेसमेकर है, और उन्हें दिल की एक दुर्लभ बीमारी है. वह एक घातक दुर्घटना का भी शिकार हुई जिससे उसका चेहरा झुलस गया था. लेकिन उसने किसी भी चीज को अपने पास नहीं आने दिया और मजबूत होकर उभरी.

बचपन का सपना था मिस वर्ल्ड बनना

एक साक्षात्कार में, श्री सैनी ने कहा था कि मिस वर्ल्ड बनना उनका बचपन का सपना था और वह दूसरों को प्रेरित करना चाहती हैं. मानसा वाराणसी ने मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने टॉप 13 कंटेस्टेंट में जगह बनाई. बता दें कि भारत ने आखिरी बार 2017 में मिस वर्ल्ड का ताज जीता था, जब मानुषी छिल्लर ने खिताब जीता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें