Mobile Addiction: फोन की लगी है लत, जल्द से जल्द इस आदत को छुड़ाने के लिए अपनाएं इन तरीकों को  

Mobile Addiction: फोन की आदत आज कल बहुत सारे लोगों में देखने को मिलती है. इसका प्रभाव हमारे मेंटल हेल्थ पर भी पड़ता है. फोन के अधिक इस्तेमाल से फोकस की कमी देखी जा सकती है. कुछ तरीकों को अपनाकर आप इस लत को कम कर सकते हैं.

By Sweta Vaidya | February 4, 2025 3:41 PM
an image

Mobile Addiction: आज कल के इस आधुनिकता के दौर में हमारा पूरा दिन गैजेट्स के ही चारों ओर बीत जाता है. गैजेट्स ने जहां हमारा जीवन आसान बनाया है वही हमारी निर्भरता इनके ऊपर और बढ़ती जा रही है. आज के समय में सबसे आम मोबाइल फोन का इस्तेमाल हो गया है. मोबाइल के जरिए हम कई चीजों के बारे में आसानी से जान पाते हैं. मोबाइल फोन का इस्तेमाल मीलों की दूरी को भी कम कर देता है. आज के इस समय में लोग हर छोटी-बड़ी चीज के लिए अपने फोन पर निर्भर रहते हैं. हमारे दिन के कई घंटे फोन को स्क्राॅल करते-करते कब बीत जाते हैं हमें इसका अंदाजा ही नहीं रहता है. इन दिनों छोटे बच्चे भी बाहर खेलने नहीं जाते बल्कि मोबाइल देखना पसंद करते हैं. फोन का इतना अधिक इस्तेमाल हमारे मेंटल हेल्थ पर असर डालता है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो इन उपायों को अपनाकर इसे दूर कर सकते हैं.

किताब पढ़ें 

फोन को लगातार देखने से लोगों में फोकस की कमी देखी जा सकती है. इंटरनेट के जरिए हम कई कंटेंट देखते हैं और इस वजह से हम लंबे समय तक कोई काम नहीं कर पाते हैं. काम करते समय फिर से फोन देखने की इच्छा होने लगती है. इसको दूर करने के लिए आप किताबें पढ़ सकते हैं. जब आप किताब या फिर कोई पत्रिका को पढ़ते हैं तो दिमाग को कंसंट्रेट करने में मदद मिलती है. कोशिश करें कि आप जोर से पढ़ें.

यह भी पढ़ें: Mental Health: जीवन में खुशी को बढ़ाने के लिए अपनाएं इन आसान तरीकों को 

यह भी पढ़ें: Psychology Tips: सामने वाले व्यक्ति के मन में आपके लिए क्या चल रहा है? इन टिप्स और ट्रिक्स से जानें

क्रिएटिव बनें 

दिमाग को तेज करने के लिए और अपने मेंटल हेल्थ को सही रखने के लिए आप कोई नई स्किल भी सीख सकते हैं. आप चाहें तो पेंटिंग कर सकते हैं. जब आप इस तरह की कोई भी गतिविधि करते हैं तो आप अपने दिमाग को व्यस्त रखते हैं. 

गेम्स 

अपने फोन से कुछ समय की दूरी बनाएं और इस समय में कुछ गेम्स खेलने की कोशिश करें जिससे आपका दिमाग भी मजबूत हो. आप मैथ्स गेम्स, वर्ड गेम्स को खेल सकते हैं. आप छोटे-छोटे मैथ्स के सवाल को बनाने की भी कोशिश कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Mental Health: अधिक तनाव होने पर शरीर में दिखते हैं ये लक्षण, ना करें अनदेखा

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Exit mobile version