सुनने वाले हो जाएंगे दीवाने, अपने क्यूट बेटे-बेटी के लिए इस लिस्ट से चुन लें एक नाम

Baby Names: अगर आप इस समय अपने बेटे-बेटी के लिए एक नाम की तलाश में हैं तो यह स्टोरी आपके लिए काम की होने वाली है. आज हम आपको छोटे बच्चों के लिए कुछ खूबसूरत नामों की एक लिस्ट शेयर करने जा रहे हैं.

By Saurabh Poddar | July 24, 2024 4:49 PM

Names for Baby Boys and Girls: अगर आपके घर में नन्हे मेहमान ने दस्तक दी है या फिर देने वाले हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. जब हमारे घर पर नन्हे मेहमान आते हैं तो ऐसे में हमारे ऊपर एक जिम्मेदारी आ जाती है. यह जिम्मेदारी होती है उनके लिए एक नाम का चुनाव करने की. छोटे बच्चों के लिए नाम का चुनाव हमें काफी ध्यानपूर्वक करना पड़ता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह जो नाम होता है यहीं, जीवनभर उनके साथ रहता है और उन्हें इसी से जाना जाता है. ऐसे में अगर आप भी इस समय अपने बेटे या या फिर बेटी के लिए एक नाम की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपकी मदद करने जा रहे हैं. आज हम आपके लिए आपके बेटे और बेटी के लिए कुछ नामों के ऑप्शन लेकर आये हैं जिन्हें आप चुन सकते हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

बेटे के लिए मॉडर्न नाम

आयांश: इस नाम का अर्थ होता है रोशनी की पहली किरण
किव्यांश: इस नाम का अर्थ होता है सभी गुणों वाला
श्रीआंश: इस नाम का अर्थ होता है मां लक्ष्मी का अंश
किआन: इस नाम का अर्थ होता है ईश्वर की कृपा
रियांश: इस नाम का अर्थ होता है भगवान विष्णु का अंश
साथविक: इस नाम का अर्थ होता है शांत स्वभाव वाला
ईवान: इस नाम का अर्थ होता है सूरज
अव्युक्त: इस नाम का अर्थ होता है साफ़ दिमाग

Also Read: Baby Names: अगर आपकी हुई है लव मैरेज, तो इन भगवान के नाम पर रखें बच्चों के नाम, रहेगी देवताओं की कृपा

Also Read: Baby Names: जुड़वा बेटों के लिए यहां से चुनें क्यूट सा नाम, साथ ही जानें अर्थ

Also Read: Baby Names: अगर बारिश के मौसम में हुआ है बच्चे का जन्म, तो खूब जचेगा ये नाम

बेटियों के लिए खूबसूरत नाम

अनाया: इस नाम का अर्थ होता है ईश्वर की कृपा
आश्वी: इस नाम का अर्थ होता है धन्य और वजयी
आरवी: इस नाम का अर्थ होता है शांति
त्रिशिका: इस नाम का अर्थ होता है देवी लक्ष्मी
माहिरा: इस नाम का अर्थ होता है एक्सपर्ट
मिशिका: इस नाम का अर्थ होता है भगवान का प्यार
अहाना: इस नाम का अर्थ होता है दिन के समय जन्म ली हुई
प्रिशा: इस नाम का अर्थ होता है भगवान का तोहफा

Also Read: Lord Shiva names for Baby Boy: सावन में जन्में बच्चों का शिव जी से जुड़ा रखें नाम, देखें खास नामों की लिस्ट

LifeStyle Trending Videos

Next Article

Exit mobile version