Modern Baby Names Starting With K: अगर आप अपने बच्चे के लिए एक नाम की तलाश में हैं तो आपकी तलाश यहीं पर खत्म हो जाने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे मॉडर्न मानों के ऑप्शन देने जा रहे हैं जिनकी शुरुआत K अक्षर से होती है. केवल यहीं नहीं, इस आर्टिकल में आज हम इन नामों के खास मतलब भी बताने वाले हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.
कृष्णव (Krishnav)
यह दो देवताओं के नाम से बना एक बेहद ही खूबसूरत नाम है. इस नाम का मतलब दिव्य शक्ति और अनुग्रह होता है. आप अगर एक मॉडर्न नाम की तलाश में हैं तो यह नाम आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.
Also Read: Baby Name: नक्षत्र के अनुसार रखें अपने बच्चे का नाम, इस बारे में पढ़ें पूरी खबर
Also Read: Baby Boy Name on Hanuman ji: बजरंगबली के नाम पर रखें बेटे का नाम, देखें नामों की लिस्ट
केयान (Keyan)
केयान एक बेहद ही खूबसूरत नाम है जो रॉयल्टी और नोबिलिटी को दर्शाता है. आप अगर चाहें तो अपने बेटे के लिए यह नाम चुन सकते हैं.
कुशांक (Kushank)
आपके बेटे के लिए कुशांक एक बेहद ही खूबसूरत नाम हो सकता है. इस नाम का अर्थ होता है सिम्पलिसिटी और जॉय.
Also Read: Baby Boys-Girls Names: बच्चों का रखें यूनिक नाम और समझे अर्थ, यहां देखें List
कृतिक (Kruthik)
अपने बेटे का नाम आप अगर चाहें तो कृतिक रख सकते हैं. यह नाम कृतिका तारामंडल से अपने जुड़ाव को दर्शाता है. यह प्रतिभा और आकाशीय संबंध का प्रतीक है.
कीरत (Keerat)
आप अपने बच्चे का नाम कीरत रख सकते हैं. यह आध्यात्मिक भक्ति और यश को दर्शाता है. यह नाम बच्चे के उज्जवल भविष्य का प्रतीक है.
Also Read: Baby Boy Names Based On Lord Rama
केयश (Keyush)
आपके बेटे के लिए केयश नाम भी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इस नाम का अर्थ होता है एलिगेंस और रेडिएंस. यह ठीक उसी तरह है जैसे भगवान कृष्ण के हाथ में उनका सोने का बाज़ूबन्द.