Money Remedies: सोने से पहले अपने तकिये के पास रख लें बस ये एक चीज, धन की परेशानी हो जाएगी खत्म
Money Remedies: क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो कमाई तो करते हैं लेकिन बचत नहीं कर पा रहे हैं तो सोते समय अपने सिरहाने बिस्तर के पास तांबे का बर्तन रखें. पात्र में चंदन रखें. इसे अगली सुबह तुलसी के पौधे पर चढ़ा दें. धन संबंधी परेशानी को दूर करने और धनवान बनने के लिए करें ये काम. आगे पढ़ें.
Money Remedies: कई बार हम ऐसी मुसीबतों में फंस जाते हैं जिससे हम खुद को निकालने में असमर्थ हो जाते हैं. ऐसे में हम ज्योतिष की ओर रुख करते हैं. ज्योतिष की तरह, लाल किताब में भी शक्तिशाली टोटके भरे पड़े हैं जो किसी भी इंसान की दैनिक समस्याओं से निपटने में मदद करते हैं. लाल किताब के उपाय बहुत ही सरल, प्रभावी और लागू करने में आसान हैं.
लाल किताब में हैं ये उपाय
अगर आप लंबे समय से आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे हैं तो लाल किताब के उपाय आपके बहुत काम आ सकते हैं. इन उपायों में किसी की भी किस्मत पलटने की क्षमता होती है और यह आपको शादी, स्वास्थ्य, नौकरी और व्यवसाय से संबंधित समस्याओं से मुक्ति दिला सकता है. लेकिन इन उपायों को करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इन्हें पूर्ण विश्वास के साथ करने पर ही इनका सही फल मिलता है.
लाल किताब के उपाय: धन के लिए शक्तिशाली उपाय
कन्या को खीर और मिश्री खिलाएं
पैसों को लेकर यदि कोई कठिन दौर से गुजर रहा है तो ये उपाय फायदेमंद साबित होंगे. इसके लिए 21 शुक्रवार तक 9 वर्ष की कन्याओं को खीर और मिश्री का भोग लगाएं और खिलाएं.
सोते समय अपने सिरहाने रखें ये चीज
यदि आप बचत नहीं कर पा रहे हैं तो सोते समय अपने सिरहाने बिस्तर पर तांबे का बर्तन रखें. पात्र में चंदन जरूर रखें. इसे अगली सुबह तुलसी के पौधे पर चढ़ा देना चाहिए. इससे आपको सभी आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.
काम में सफलता के लिए कुत्तों को रोटी खिलाएं
काम से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए कुत्तों को नियमित रूप से रोटियां खिलाना शुरू करें.
Also Read: Akshaya Tritiya 2023 Date Shubh Muhurat: अक्षय तृतीया कब है? सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त और महत्व
विवाह संबंधी परेशानी हो तो शिव पूजा करें
अगर किसी के विवाह में परेशानी आ रही है तो सोमवार के दिन भगवान शिव को जल, दूध और बेल पत्र चढ़ाने से लाभ होता है.
Also Read: Good Luck Tips: मोर की पेंटिंग और सफलता के बीच है गहरा संबंध, घर-ऑफिस में रखने के हैं कई फायदे
वेतन मिलते ही तिजारी में रखें ये
आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए वेतन मिलने पर कुछ राशि लेकर अपनी तिजोरी या अलमारी में रख दें. इस पैसे का उपयोग मत करें. इससे धन का प्रवाह बेहतर होगा.