Loading election data...

Money Saving Tips for Housewives: राशन की खरीद पर इस तरह बचाएं ढेरों पैसे, जानें क्या है तरीका

Money Saving Tips for Housewives: हाउसवाइव्स के लिए सबसे कठिन काम होता है राशन खरीदते हुए पैसे बचाना, पर इन टिप्स के सहारे आप राशन के खरीदारी पर बचत जरूर कर पाएंगी.

By Saurabh Poddar | March 11, 2024 2:37 PM
an image

Money Saving Tips for Housewives: अगर आप राशन की खरीदारी करती हैं तो आप ये जरूर जानती होंगी कि राशन खरीदते हुए पैसों की बचत करना कितना मुश्किल होता है. महंगाई के बढ़ने के साथ राशन की खरीदारी करना मुश्किल होती जा रही है. अगर आप एक हाउसवाइफ है और चाहती है कि राशन खरीदने के वक़्त आप कुछ बचत कर पाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स जिनका इस्तेमाल कर आप पूरे महीने के लिए राशन भी खरीद लेंगी और अपने पर्स में कुछ पैसे भी बचा लेंगी.

Money saving tips for housewives: राशन की खरीद पर इस तरह बचाएं ढेरों पैसे, जानें क्या है तरीका 7

बाजार जाने से पहले एक लिस्ट बनाएं

कई बार जब हम बाजार जाते हैं तो बिना किसी प्लानिंग या लिस्ट के चले जाते हैं. इससे यह होता है कि हम जो खरीदना चाहते हैं वह भूल जाते हैं और कुछ ऐसे सामान खरीद लेते हैं जिनकी हमे जरूरत नहीं होती. हमेशा बाजार जाने से पहले लिस्ट बना ले ताकि आपको पता हो कि आपको किन चीजों की जरुरत है, इससे आप फिजूल के खर्चे करने से बचेंगी.

Money saving tips for housewives: राशन की खरीद पर इस तरह बचाएं ढेरों पैसे, जानें क्या है तरीका 8

एक ही बार पूरे महीने की खरीदारी कर लें

बार-बार बाजार जाने से बचें क्योंकि आप जितनी बार बाजार जाएंगी उतनी बार आप कुछ ऐसी चीजे खरीदने के लिए मजबूर हो जाएंगी जिनकी आपको उस समय जरूरत नहीं होती है. इससे आपके खर्चे बढ़ते हैं और आप राशन पर बचत नहीं कर पाती हैं. इसलिए बेहतर यही है कि एक ही बार पूरे महीने का राशन खरीद ले जिससे आपको दोबारा बाजार जाना न पड़े.

Money saving tips for housewives: राशन की खरीद पर इस तरह बचाएं ढेरों पैसे, जानें क्या है तरीका 9

ऑनलाइन ग्रोसरी खरीदने से बचें

बहुत लोग सोचते हैं कि ऑनलाइन ग्रोसरी खरीदने से उनकी बचत होती है और यह सुविधाजनक होती है पर यह जरूरी नहीं होती क्योंकि ऑनलाइन अक्सर यह होता है कि हमें जिस साइज या मात्रा में सामग्री चाहिए होती है, वह हमें नहीं मिलती और हम इससे अधिक मात्रा में खरीदने के लिए मजबूर हो जाते हैं जिसकी हमे जरूरत नहीं होती, ऑनलाइन हमे डिलीवरी के भी पैसे देने होते जिसकी वजह से खर्चे बढ़ जाते हैं.

Money saving tips for housewives: राशन की खरीद पर इस तरह बचाएं ढेरों पैसे, जानें क्या है तरीका 10

विभिन्न जगह से राशन की खरीदारी करें

सारे राशन की खरीदारी एक ही जगह से न करें क्योंकि हर जगह आपको कीमत में फर्क देखने को मिलेगा. अलग-अलग जगह जाकर वहां के सामान की कीमत की तुलना करें जिससे आपको यह पता हो कि किस जगह राशन सबसे अच्छे दाम पर मिल रहा है. आप हैरान हो जाएँगी कि आप इससे कितनी बचत कर सकती हैं.

Money saving tips for housewives: राशन की खरीद पर इस तरह बचाएं ढेरों पैसे, जानें क्या है तरीका 11

सेल के समय की जानकारी रखें

इस बात की जानकारी रखें कि सेल कब और किस जगह चल रही है, इससे आपको बहुत फयदा होगा क्योंकि सेल के वक्त आपको राशन कम दाम में मिल जाएगी जिनको आप स्टोर करके रख सकती हैं जैसे चावल, दाल, आटा, तेल इत्यादि. इससे आपको इन्हें खरीदने के लिए अगले महीने के लिए सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपकी बचत भी हो जाएगी.

Money saving tips for housewives: राशन की खरीद पर इस तरह बचाएं ढेरों पैसे, जानें क्या है तरीका 12
Exit mobile version